नए अंदाज़ में फिर सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Bullet 350, कंपनी ने कर दी लॉन्च; कीमत- ₹1.73 लाख से शुरू
Royal Enfield Bullet 350 Launch Today in India: कंपनी ने Royal Enfield New Bullet 350 को लॉन्च कर दिया है. ये अपकमिंग बाइक J-platform पर आधारित होगी. बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 शामिल हैं.
नई बुलेट 350 लॉन्च
नई बुलेट 350 लॉन्च
Royal Enfield Bullet 350 Launch Today in India: बुलेट बाइक को कौन नहीं जानता. रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो मे अभी Bullet 350 मौजूद है लेकिन आज कंपनी ने इस बाइक को नए कलेवर के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Royal Enfield New Bullet 350 को लॉन्च कर दिया है. ये अपकमिंग बाइक J-platform पर आधारित होगी. बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 शामिल हैं. ये नई बुलेट 350 पुरानी वाली बुलेट 350 को रिप्लेस करेगी. ये नई बाइक Hunter 350 और Classic 350 के बीच का मॉडल होने वाली है.
3 वेरिएंट में लॉन्च हुई New Bullet 350
कंपनी ने नई बुलेट 350 को 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें बेस वेरिएंट की शुरुआत 1.73 लाख रुपए है, जो कि शुरुआती और एक्स-शोरूम कीमत है. इसके अलावा मिड लेवल वेरिएंट की कीमत 1.97 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपए है. पहला मिलिटरी वेरिएंट है, जो लाल और काले कलर में आता है. दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट है, जो काले-मैरून कलर में आता है. तीसरा ब्लैक-गोल्ड कलर वेरिएंट है.
New Bullet 350 में मिलेगा रिफ्रेश्ड इंजन
इस बार नई बाइक में नया रिफ्रेश्ड इंजन मिल सकता है. ये रिफ्रेश्ड लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. बुलेट 350 को नए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया जाता है. बाइक में 135 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलेगा.
New Bullet 350 का डिजाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजाइन की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड बुलेट में बढ़िया से हैंडलबार, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है. बुलेट का मिलिटरी वेरिएंट एंट्री लेवल मॉडल है, इसे शानदार ग्राफिक्स और बढ़िया कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें सिंगल चैनल ABS और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है.
नई बुलेट के स्टैंडर्ड मॉडल में क्रोम फिनिश के साथ इंजन और मिरर, गोल्डन कलर का 3D बैज, पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है. बुलेट 350 के टॉप मॉडल में ब्लैक और ग्लॉसी कलर स्कीम, गोल्डन कलर में थ्री डी लोगो, पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
New Bullet 350 की बुकिंग शुरू
कंपनी ने अपनी नई बुलेट 350 की बुकिंग को शुरू आज से ही शुरू कर दिया है. ये नई बुलेट Classic 350 से 19000 रुपए सस्ती है लेकिन Hunter 350 से 24000 महंगी है. बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है. बाइक में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:10 PM IST