Rapido का बड़ा ऐलान! वोट देने के लिए इन लोगों को फ्री में देगी कैब और ऑटो सर्विस
Rapido Big Announcement: कंपनी ने ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल के तहत कर्नाटक में मतदान के दिन दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मुफ्त बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब मुहैया कराने की घोषणा की है.
Rapido Big Announcement: ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो ने अपनी लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल के तहत कर्नाटक में मतदान के दिन दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मुफ्त बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब मुहैया कराने की घोषणा की है. ये सर्विस कर्नाटक राज्य में ही वैलिड है और लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए सीनियर सिटीजन को काफी आराम होगा और वोट देने के लिए एक तरह से प्रेरणा मिलेगी.
सीनियर सिटीजन को मिलेगी सर्विस
कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु, मैसूरु और मंगलुरु में मतदाता ‘वीओटीई एनओडब्ल्यू (वोट नाउ) कोड का इस्तेमाल करके 26 अप्रैल को मतदान केंद्रों तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. रैपिडो ने एक बयान में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सहयोग से रैपिडो बेंगलुरु में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मुफ्त ऑटो और कैब की सवारी प्रदान करके आम चुनाव 2024 में नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार है.
लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी पहल
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए समान अवसर मिल पाए.
9 साल में पूरा किया 100 करोड़ राइड्स का आंकड़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने 120 शहरों में 100 करोड़ राइड्स की उपलब्धि हासिल कर देश के परिवहन क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ी. 2015 में अपनी शुरूआत के बाद से रैपिडो रोज़गार सृजन में योगदान देने वाले मुख्य प्लेयर के रूप में उभरा है, इसने अपनी किफ़ायती एवं सुविधाजनक सेवाओं के लिए तकरीबन 9 करोड़ भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया.
महिला एवं पुरुष राइडरों सहित लगभग 1.4 करोड़ कैप्टन्स के साथ रैपिडो गिग वर्कर्स को सशक्त बनाने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हुआ है.
05:45 PM IST