इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज उतारी, इतनी होगी कीमत, प्री-बुकिंग आज से शुरू
Polarity smart bikes: यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. इसकी अधिकतम स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. ये बाइक्स पैडल सपोर्टेड हैं.
ये बाइक्स पैडल सपोर्टेड हैं और आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो जाएंगे. (ट्विटर फोटो)
ये बाइक्स पैडल सपोर्टेड हैं और आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो जाएंगे. (ट्विटर फोटो)
पुणे की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप Polarity स्मार्ट बाइक्स ने आज बाजार में इलेक्ट्रिकल बाइक्स के रेंज पेश की. कंपनी ने इस खास बाइक को छह वेरिएंट में उतारी है. यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. कंपनी ने इसे दो कैटेगरी- स्पोर्ट्स और एग्जीक्यूटिव में उतारी है. ये बाइक्स पैडल सपोर्टेड हैं.
कीमत 38000 से होगी शुरू
इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की शुरुआती अनुमानित कीमत 38000 रुपये है, जबकि अधिकतम अनुमानित कीमत 1.10 लाख रुपये है. हालांकि कंपनी इन बाइक्स की वास्तविक कीमत से पर्दा अगले साल की पहली तिमाही में उठाएगी. अगर आप इन बाइक्स में रुचि रखते हैं तो महज 1001 रुपये के टोकन मनी से प्री-बुकिंग करा सकते हैं. प्री-बुकिंग आज से ओपन कर दिया गया है. बाइक्स के छह मॉडल- S1K, S2K, S3K, E1K, E2K और E3K हैं. बाइक्स की डिलीवरी के लिए कस्टमर्स को साल 2020 के शुरुआत तक का इंतजार करना होगा.
बाइक्स के ये पार्ट्स हैं आयातित
ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि बैटरी सेल्स, मोटर और कंट्रोलर विदेशों से मंगाए जाएंगे. लेकिन बाकी सारी चीजें भारत में तैयारी होंगी. कंपनी फिलहाल सालाना 15000 यूनिट की बिक्री करेगी. आपको बता दें कि Polarity के स्मार्ट बाइक्स आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट जाएंगे. कंपनी का कहना है कि ये बाइक्स कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करेगा. इन बाइक्स में लिथियम आयन बैट्री लगी हैं.
02:54 PM IST