Gravton Motors की इलेक्ट्रिक बाइक Quanta लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 130 KM
Gravton Quanta Electric Bike: नई इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर 130 किमी चलेगी. इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है.
Gravton Quanta Electric Bike: ग्रेवटन मोटर्स अत्याधुनिक एलएमएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी वाली भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल 'क्वांटा' (Quanta) लॉन्च किया. नई इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर 130 किमी चलेगी. इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया है. इस पर अधिकतम 265 किलो तक के सामान ढोये जा सकेंगे. Quanta इलेक्ट्रिक बाइक के लिए ग्रेवटन मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग जारी है.
ईवी निर्माता कंपनी के सीईओ ने ग्रेवटन मोटर्स के इवेंट के दौरान 10 ग्राहकों को Quanta ई-बाइक सौंपी. कंपनी की ओर से बताया गया कि वह हर साल 30,000 Quanta इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की तैयारियां कर रही है.
Gravton Quanta E-bike: बाइक की खूबियां
यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो ऊबड़-खाबड़ और कठिन रास्तों पर चलने के लिए बनाई गई है. इसमें लगी बैटरी एडवांस तकनीक से लैस है, जो इसे बेहतर परफार्मेंस के साथ सिंगल चार्ज पर लंबी दूरी तय कराने में सक्षम है. इंटीग्रेटेड लीथीयम मैग्नीज आयरन फास्फेट बैटरी वाली ये बाइक रेंज में बेहतर होने के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ, थर्मल स्टेबिलिटी को सही तरीके से मेंटेन करती है. जिससे Quanta शहरी और सफर में एडवेंचर चाहने वाले बाइक लवर्स के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन सकता है. इसमें लगी बैटरी 90 मिनट यानी डेढ घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
एक बार फुल चार्ज करने पर 2.7 यूनिट बिजली की खपत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Quanta इलेक्ट्रिक बाइक को थ्री-पिन सॉकेट की मदद से कहीं भी चार्ज किया जा सकेगा. इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 2.7 यूनिट बिजली की खपत होगी. यही खासियत Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक को फ्यूल से चलने वाली बाइक की तुलना में काफी सस्ती बनाती है.
कंपनी का दावा है कि नई Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर एक बार फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर तक चलेगी. ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा अप्रूव Quanta इलेक्ट्रिक बाइक को कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है. इस पर अधिकतम 265 किलो तक सामान ढोया जा सकेगा.
हैदराबाद के चेरलापल्ली स्थित प्लांट में नई इलेक्ट्रिक बाइक को डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. बाइक के मालिक Quanta ऐप का उपयोग करके बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. यह ऐप सुविधाजनकता, कनेक्टिविटी और बेहतर कंट्रोल के लिए कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है. ऐप में बैटरी हेल्थ, चार्ज स्टेटस और रेंज जैसे अहम जानकारियां मिलती रहती हैं, जिससे राइडर्स बड़े आसानी से बाइक के कंडिशन के बारे में अपडेटेड रह सकते हैं. यह ऐप रिमोट एक्सेस भी उपलब्ध कराता है. जिसके चलते दूर से बाइक बाइक को स्टॉर्ट या स्टॉप कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप के जरिए बाइक के लोकेशन को देखा जा सकता है, जिससे इसकी चोरी रोकने में मदद मिलती है. यह संभावित अनऑथराइज एक्सेस या टेंपरिंग के बारे में नोटिफिकेशन भी भेज सकता है, जिससे वाहन की सेफ्टी बढ़ती है.
शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए बेहतर विकल्प
प्रीमियम बाइक लॉन्च के मौके पर ग्रेवटन मोटर्स के फाउंडर और सीईओ परशुराम पाका ने कहा कि Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी की पूरी टीम की 5 साल की मेहनत और समर्पण का नतीजा है. उन्होंने कहा कि नई Quanta के लॉन्च का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है. भारत में तैयार की गई Quanta इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल यहां के लोगों लिए है. यह शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में यात्रा के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. ग्रेवटन मोटर्स सीईओ ने बताया कि ये मोटरसाइकिल सभी प्रकार के सतहों पर चलने की टेस्टिंग को पार कर चुकी है.
08:38 PM IST