लग्जरी कार का है शौक तो नई Lamborghini Urus S के डिजाइन और लुक की ये तस्वीरें जरूर देखिए
Lamborghini Urus S Pics: कंपनी ने 4.18 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ इसे लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में बिल्कुल नया वेरिएंट है. कंपनी ने कार के डिजाइन को काफी स्पोर्टी और लग्जरी लुक दिया है.
Lamborghini Urus S के डिजाइन और लुक की ये तस्वीरें जरूर देखें
Lamborghini Urus S के डिजाइन और लुक की ये तस्वीरें जरूर देखें
Lamborghini Urus S Pics: इटली की लग्जरी कार मैन्यूफैक्चर्र कंपनी लेम्बॉर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार सुपर स्पोर्ट्स एसयूवी Lamborghini Urus S को उतार दिया है. कंपनी ने 4.18 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ इसे लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में बिल्कुल नया वेरिएंट है. कंपनी ने कार के डिजाइन को काफी स्पोर्टी और लग्जरी लुक दिया है. यहां आप इस कार की अनदेखी तस्वीरों को देख सकते हैं.
Lamborghini Urus S का डिजाइन एक नंबर
इस कार के डिजाइन की बात करें तो, ये उरुस परफॉर्मेंट के मुकाबले ज्यादा दमदार दिखती है. पहले के मुकाबले इसके फ्रंट बम्पर को नया लुक दिया गया है, साथ ही इसमें एक नया कार्बन फाइबर-पेंटेड बोनट भी दिया गया है, जिसमें मैट ब्लैक एयर वेंट्स इंसर्ट किए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lamborghini Urus S का इंटीरियर
कार के केबिन की बात करें तो, इसमें नए इंटीरियर ट्रिम्स और कलर विकल्प दिए गए हैं. नयी 2023 यूरस एस में कार्बन फाइबर रूफ भी दी गई है.
Lamborghini Urus S का दमदार इंजन
पावर के लिहाज से इसमें नया 4.0-L ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो 666 BHP की पावर और 850 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. नई उरुस एस, उरुस पर्फॉर्मेंट की तरह ही पावर फिगर बनाती है जो कि पुरानी उरुस से लगभग 14 bhp से ज्यादा है.
Lamborghini Urus S की धांसू स्पीड
लेम्बोर्गिनी उरुस एस 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लेती है, जो परफॉर्मेंट के मुकाबले 0.2 सेकंड से कम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटे की है.
Lamborghini Urus S में ड्राइविंग मोड्स
इस लग्जरी स्पोर्ट्स SUV में तीन ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड (सब बिया, नेवे और टेरा) और तीन ड्राइविंग मोड (स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा) दिए गए हैं.
Lamborghini Urus S का मुकाबला
2023 लेम्बोर्गिनी उरुस एस का मुकाबला फरारी रोमा, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, फरारी पोटोफिनो, एस्टन मार्टिन डीबी 11, फरारी एफ8 ट्रिबूटो, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पुर और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स जैसी गाड़ियों से होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:37 PM IST