Shraddha Kapoor के कार कलेक्शन में आई Lamborghini की ये कार, कीमत ₹4 करोड़; जानें टॉप स्पीड
Shraddha Kapoor New Car Lamborghini Huracan Tecnica: सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की नई कार के साथ कई फोटो वायरल हैं. श्रद्धा कपूर की दोस्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ फोटो जारी की हैं.
Shraddha Kapoor New Car Lamborghini Huracan Tecnica: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी काल कलेक्शन में एक और लग्जरी और स्पोर्ट्स कार को जोड़ लिया है. श्रद्धा कपूर ने हाल ही में Lamborghini Huracan Tecnica को खरीदा है. सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की नई कार के साथ कई फोटो वायरल हैं. श्रद्धा कपूर की दोस्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ फोटो जारी की हैं. फोटो में बताया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर ये लग्जरी कार खरीदी है. इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपए है. श्रद्धा कपूर की दोस्त पूजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो फोटो शेयर की.
Lamborghini Huracan Tecnica बनी श्रद्धा की फेवरेट
श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर Lamborghini Huracan Tecnica को खरीदा है और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल हो रही है. पूजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम ने एक पोस्ट जारी किया. इस पोस्ट में लिखा कि सुपर टेलेंटेड श्रद्धा कपूर को Lamborghini Huracan Tecnica डिलिवर करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि लंबोर्गिनी को एक टेलेंटेड महिला को बेची गई है. इस पर श्रद्धा कपूर ने जवाब भी दिया है.
श्रद्धा कपूर ने दिया ये जवाब
इसी पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने जवाब दिया है. उन्होंने ने पूजा चौधरी की पोस्ट पर धन्यवाद करते हुए लिखा कि इस पोस्ट के लिए बहुत शुक्रिया. उन्होंने आगे लिखा कि एक इंस्पायरिंग बॉस महिला से इस तरह के शब्द बहुत मायने रखते हैं.
कितनी खास है Lamborghini Huracan Tecnica
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इस कार को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया था. ये कार Huracan EVO और Huracan STO के बीच आती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा और ये कार 0-100 की रफ्तार 3.2 सेकंड में ही पकड़ लेती है.
01:27 PM IST