Lamborghini: भारत में होगा हाइब्रिड अवतार, बस 1 साल का और इंतजार; कंपनी ने किया ये बड़ा एलान
Lamborghini New Plan: कंपनी अगले साल यानी कि 2024 के अंत तक अपनी सभी गाड़ियों में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को डिप्लॉय करने वाली है. बता दें कि कंपनी सुपर स्पोर्ट्स कार लॉन्च करती है, जो कि ज्यादा कार्बन एमिशन जनरेट करते हैं.
Lamborghini New Plan: इटली के ऑटोमेकर कंपनी लंबॉर्गिनी (Lamborghini) भारत में बहुत जल्द हाइब्रिड टेक्नोलॉजी लॉन्च करने वाली है. कंपनी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले साल यानी कि 2024 के अंत तक अपनी सभी गाड़ियों में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को डिप्लॉय करने वाली है. बता दें कि कंपनी सुपर स्पोर्ट्स कार लॉन्च करती है, जो कि ज्यादा कार्बन एमिशन जनरेट करते हैं. अब एमिशन यानी कि उत्सर्जन को कम करने के लिए कंपनी अगले साल के अंत में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस बारे में जानकारी दी.
Lamborghini बेचती ये 3 मॉडल
बता दें कि भारत में ये कारमेकर कंपनी 3 मॉडल की बिक्री करती है. इसमें प्रीमियम SUV Urus और 2 सुपर स्पोर्ट्स कार Huracan Tecnica और Aventador शामिल हैं. इन कार की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस साल इस कार को करेंगे हाइब्रिड
Lamborghini के इंडिया हेड शरद अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि कंपनी के रोडमैप के मुताबिक, साल 2024 के अंत तक हम अपनी सभी कारों और सभी मॉडल रेंज को हाइब्रिड कर देंगे. इस साल हम अपनी पहली कार हाइब्रिड करेंगे. इस साल जिस कार को हाइब्रिड किया जाएगा, वो है V12. इसके अलावा 2024 में Urus हाइब्रिड लगाया जाएगा और नई V10 को भी हाइब्रिड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Hero Electric का नया बिजनेस प्लान, हर साल मैन्यूफैक्चर होंगे 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स
उन्होंने आगे कहा कि साल 2028 में कंपनी ग्लोबली चौथा मॉडल भी लाने का प्लान कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि ये मॉडल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल होगा. अग्रवाल ने ये भी कहा कि साल 2025 तक लंबॉर्गिनी की सभी गाड़ियों से उत्सर्जन को 50 फीसदी तक घटाने की प्लानिंग है.
साल 2007 में शुरू हुआ था सफर
बता दें कि भारत में Lamborghini का सफर साल 2007 में शुरू हुआ था. पिछले साल कंपनी ने भारत में 92 यूनिट्स बेची थी और साल साल 2021 में 69 यूनिट्स बेची थी. बता दें कि साल 2021 की तुलना में साल 2022 में कंपनी की बिक्री में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
04:13 PM IST