सेफ्टी के मामले में Bolero ने भले किया निराश लेकिन ये कार ले गईं 5-स्टार, देखें लिस्ट
Written By: तनुजा यादव
Thu, Apr 25, 2024 10:33 AM IST
Global NCAP Safety Rating: सेफ्टी के मामले में देश में दो कार मैन्युफैक्चरिंग का दबदबा है. एक महिंद्रा और दूसरी टाटा मोटर्स. लेकिन हाल ही में Global NCAP ने एक लिस्ट शेयर की, जिसमें महिंद्रा की बोलेरो ने सेफ्टी के मामले में निराश किया है. Mahindra Bolero Neo को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 1 स्टार मिला है. इतना ही नहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में भी 1 स्टार मिला है. बावजूद इसके कार में 2 एयरबैग्स मिलते हैं लेकिन सेफ्टी के मामले में ये कार फिसड्डी रही. लेकिन इस खबर में हम आपको बता रहे हैं उन कार के बारे में, जिन्हें सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसमें टाटा मोटर्स, फॉक्सवैगन और महिंद्रा की कार शामिल हैं.
1/8
Tata Safari/Tata Harrier
2/8
Tata Nexon
TRENDING NOW
3/8
Volkswagen Virtus/Skoda Slavia
4/8
Volkswagen Taigun/Skoda Kushaq
5/8
Mahindra Scorpio N
6/8
Kia Carens
7/8