गाड़ी में Engine Oil चेंज कराने में लापरवाही पड़ सकती है महंगी, जानें कार और आपका कैसे होता है नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Mar 27, 2021 03:57 PM IST
Auto Tips: क्या आप किसी गाड़ी के ओनर हैं? अगर हैं तो क्या आप समय-समय पर गाड़ी में इंजन ऑयल (Engine Oil) को बदलते हैं? अगर हां तो अच्छी बात है और नहीं तो फिर आप अब से यह लापरवाही छोड़ दीजिए. गाड़ी में इंजन ऑयल न बदलने या देरी से बदलने के बड़े नुकसान हैं. इससे गाड़ी को तो नुकसान है ही आपकी जेब पर भी इसका सीधा असर होगा. गुड ईयर लुब्रिकेंट्स के संजय शर्मा, कंट्री हेड (सेल्स, मार्केटिंग एंड ऑपरेशन्स एश्योरेंस इंटरनेशनल लिमिटेड- गुड ईयर लुब्रिकेंट्स) बताते हैं कि अगर आप अपनी गाड़ी में समय-समय पर इंजन ऑयल नहीं बदलते हैं तो इसका खामियाजा आपको आज न कल उठान पड़ेगा. उन्होंने यहां इस मुद्दे पर डिटेल्स में जानकारी दी है.
1/5
इंजन नहीं रहेगा सुरक्षित
इंजन ऑयल (Engine Oil) में लुब्रिकेशन से इंजन में हर हिस्से या पुर्जे को प्रोटेक्शन मिलती है और वह उन्हें एक-दूसरे से साफ रखता है. ऐसे में समय-समय पर ऑयल न बदलवाने से दिक्कत हो सकती है और कुछ समय तक ऐसा न करने से इसका इंजन (Engine) पर काफी असर पड़ता है. लंबे समय तक ऑयल के इस्तेमाल से घर्षण को कम करने वाले एलिमेंट्स कम हो जाते हैं और इसका मतलब है कि अब ऑयल में काम करने की शक्ति नहीं बची है. (IANS)
2/5
इंजन से आने लग सकती है आवाज
TRENDING NOW
3/5
घटने लगती है गाड़ी की उम्र
4/5
इंजन ओवरहीट करना शुरू कर देगा
5/5