बेंगलुरु में फिर शुरू हुई Ola Bike सेवा, सारे हैं कंपनी के S1 Scooters, जानिए क्या है राइडिंग का रेट
ओला की तरफ से बेंगलुरु में दोबारा ओला बाइक की शुरुआत कर दी गई है. इस बार सभी इलेक्ट्रिक बाइक हैं और सारे की सारे कंपनी के S1 Scooters हैं.
ओला की तरफ से बेंगलुरु में दोबारा ओला बाइक की शुरुआत कर दी गई है. इस बार सभी इलेक्ट्रिक बाइक हैं और सारे की सारे कंपनी के S1 Scooters हैं. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर के दी है. उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया है कि आपको ओला बाइक की सवारी के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे.
ट्वीट में भाविश ने लिखा है कि 5 किलोमीटर के लिए ग्राहकों को 25 रुपये देने होंगे, जबकि 10 किलोमीटर के लिए उन्हें 50 रुपये चुकाने होंगे. उन्होंने आगे लिखा है कि यह बहुत ही कम्फर्टेबल है और बेहद सस्ता है. साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले महीनों में वह पूरे देश में इस सर्विस को फैलाएंगे.
Restarting Ola Bike in Blr today 🙂
— Bhavish Aggarwal (@bhash) September 16, 2023
This time, all electric and our own S1 scooters!
₹25 for 5km, ₹50 for 10km.
Lowest cost, very comfortable and great for the environment! Will scale across India over next few months. pic.twitter.com/HIB4Pu0SKQ
ओला बाइक से जुड़ी ये खबर उस वक्त में आई है, जब सरकार एक के बाद एक कई राज्यों में बाइक टैक्सी को बैन कर रही है. कर्नाटक सरकार ने बाइक टैक्सी को बैन किया हुआ है. मंगलवार को ही कर्नाटक के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा वहां पर रैपिडो बाइक टैक्सी पर स्थाई बैन लगाने की तैयारी की जा रही है. बाइक पर बैन लगाने की बात मुख्य रूप से दो मुद्दों के चलते शुरू हुई थी. पहली है महिलाओं की सुरक्षा और दूसरी है इलेक्ट्रिक बाइक ना होना. तो अब ओला ने बाइक तो इलेक्ट्रिक कर दी है, अब बस महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ओला की ऑल इलेक्ट्रिक पहल के साथ माना जा रहा है कि कंपनी सुरक्षित है. यहां तक कि कर्नाटक देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने जुलाई 2021 में ही इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी पॉलिसी लागू कर दी थी. हालांकि, उसके दो सालों के बाद भी किसी ऑपरेटर ने बेंगलुरु में ई-बाइक टैक्सी सर्विस शुरू नहीं की थी.
12:29 PM IST