OLA की सर्विस से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने इस शहर में खोला 500वां सेंटर
OLA Service Centre in Kochi: ये कंपनी का 500वां सर्विस सेंटर है, जो केरल के कोच्चि में खोला गया है. इस सर्विस सेंटर के खुलने से ओला इलेक्ट्रिक के ऑनर्स को अब कोच्चि में दिक्कत नहीं होगी और वो आसानी से इस सर्विस सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
OLA Service Centre in Kochi: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Eletric) ने एक और सर्विस सेंटर खोला है. कंपनी ने केरल में अपना अबतक का सबसे बड़ा सर्विस सेंटर खोला है. ये कंपनी का 500वां सर्विस सेंटर है, जो केरल के कोच्चि में खोला गया है. इस सर्विस सेंटर के खुलने से ओला इलेक्ट्रिक के ऑनर्स को अब कोच्चि में दिक्कत नहीं होगी और वो आसानी से इस सर्विस सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस को लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिलता है. अब शायद एक और नए सर्विस सेंटर से ग्राहकों की शिकायतें दूर की जा सकती हैं.
कोच्चि में खोला एक नया सेंटर
कंपनी ने केरल के कोच्चि में अपना 500वां सर्विस सेंटर खोला है. बता दें कि कंपनी तेज रफ्तार के साथ देश में अपना सर्विस सेंटर का नेटवर्क बढ़ा रही है. इसी सिलसिले में कंपनी ने अब 500वां सर्विस सेंटर खोला है. ये सर्विस सेंटर कंपनी का केरल में सबसे बड़ा सर्विस सेंटर है. ओला का लक्ष्य पूरे भारत में अपने बढ़ते समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे देश में अपनी सेवा का विस्तार करना है. ये केंद्र बिक्री के बाद और सेवा से संबंधित सभी अनुरोधों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करते हैं.
कंपनी के प्रवक्ता ने इस मौके पर कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और ऑनर्सशिप एक्सपीरियंस हमारी अहम प्राथमिकता है. हमारा 500वां सर्विस सेंटर इसी बात की पुष्टि करता है कि ग्राहकों को अच्छी और बेहतरीन सर्विस देने के लिए हमने इसे खोला है.
मेंबर कम्यूनिटी के लिए शुरू की राइड
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 500वें सर्विस सेंटर के उद्घाटन के दौरान कंपनी ने अपने मेंबर कम्यूनिटी के लिए राइड का आयोजन भी किया. इसके अलावा कंपनी ने फ्री स्कूटर हेल्थ चेकअप की भी सुविधा दी. ये सुविधा पूरे देशभर में लागू थी और सिर्फ 21 अप्रैल के लिए ही वैलिड थी.
कंपनी ने सस्ते किए अपने स्कूटर
- OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
- OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
- OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
- OLA S1 Air - ₹1,04,999
- OLA S1 Pro - ₹1,29,999
01:47 PM IST