OLA के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते में खरीदने का मौका; 2 दिन ही वैलिड है ऑफर, जानें डीटेल्स
OLA Electric Scooter Offers: ऑफर के तहत ग्राहकों को और कम कीमत में कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका मिलेगा. हालांकि इस ऑफर के लिए ग्राहकों के पास ज्यादा समय नहीं है. OLA S1 X को अब और सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
OLA Electric Scooter Offers: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने ग्राहकों के लिए ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को और कम कीमत में कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका मिलेगा. हालांकि इस ऑफर के लिए ग्राहकों के पास ज्यादा समय नहीं है. OLA S1 X को अब और सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79999 रुपए है लेकिन इस स्कूटर पर 40000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
31 मई तक वैलिड है ऑफर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन ये पेट्रोल वेरिएंट के एक्सचेंज पर मिलेगा. इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से जो ऑफर दिया जा रहा है, उसमें 5000 रुपए की छूट मिल रही है.
3 बैटरी वेरिएंट के साथ आता है स्कटूर
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये स्कूटर 3 बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को 2kwh, 3kwh और 4kwh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज क्रमश: 95 किमी, 143 किमी और 190 किमी है. ये रेंज सिंगल चार्ज पर है.
अप्रैल में ताबड़तोड़ बिक्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अप्रैल महीने में 34000 यूनिट्स को बेचा है. सरकार के वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) के अनुसार कंपनी ने अप्रैल में 34000 यूनिट्स को बेचा. इस सेल्स के साथ कंपनी का मार्केट शेयर 52 फीसदी हो गया है. ये आंकड़ा अप्रैल 2024 का है.
कंपनी ने स्कूटर की कीमत
- OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
- OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
- OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
- OLA S1 Air - ₹1,04,999
- OLA S1 Pro - ₹1,29,999
11:31 AM IST