EV मार्केट के 'बादशाह' OLA Electric का घटा मार्केट शेयर; गिरी सितंबर सेल्स, ये स्कूटर बिक रहे ज्यादा
सितंबर में भी कंपनी की सेल्स गिरी है. एक समय में कंपनी का मार्केट शेयर 47 फीसदी हुआ करता था और अब ये गिरकर 28 फीसदी पर आ गया है. हालांकि दूसरी ईवी कंपनियों का मार्केट शेयर बढ़ा है. इतना ही नही, उन कंपनियों के स्कूटर लोग पसंद भी कर रहे हैं और सेल्स भी बढ़ी है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी और इस मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की सेल्स अब गिरने लगी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि लगातार जुलाई से कंपनी की सेल्स में गिरावट ही दर्ज की जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Sales) का मार्केट में अब डायरेक्ट कंपिटिशन बढ़ चुका है, जिसका नुकसान कंपनी झेल रही है. कंपनी ने सितंबर के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. सितंबर में भी कंपनी की सेल्स गिरी है. एक समय में कंपनी का मार्केट शेयर 47 फीसदी हुआ करता था और अब ये गिरकर 28 फीसदी पर आ गया है. हालांकि दूसरी ईवी कंपनियों का मार्केट शेयर बढ़ा है. इतना ही नही, उन कंपनियों के स्कूटर लोग पसंद भी कर रहे हैं और सेल्स भी बढ़ी है.
OLA Electric की सेल्स गिरी
कंपनी की ओर से बताया गया है कि सितंबर में कंपनी ने 24,659 व्हीकल्स को ही बेचा है. ये डाटा VAHAN पोर्टल के मुताबिक है. वहीं सितंबर के लिए मार्केट कैप की बात करें तो ये गिरकर 27.9 फीसदी हो गया है, जो कि अगस्त 2024 में 31.3 फीसदी और जुलाई 2024 में 39.2 फीसदी था.
वाहन पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने अगस्त में 26928 यूनिट्स को बेचा था और जुलाई में कंपनी ने 40814 यूनिट्स की सेल्स की थी. सितंबर 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 47 फीसदी हुआ करता था. दूसरी ईवी कंपनियों की बात करें तो बजाज ऑटो का मार्केट शेयर 21.4 फीसदी, टीवीएस मोटर का 20.2 फीसदी और एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 14.8 फीसदी है.
TVS iQube की सेल्स बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीवीएस मोटर की इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स की बात करें तो ये साल दर साल स्तर पर बढ़ी है. सितंबर 2024 में कंपनी ने 28901 यूनिट्स को बेचा है जबकि सितंबर 2023 यानी पिछले साल कंपनी ने 20356 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की ईवी सेल्स में 42 फीसदी का इजाफा दिखा है.
09:43 AM IST