OLA के इस स्कूटर को मिला पीएलआई सर्टिफिकेट; कंपनी ने पेश किया नया कैंपेन, मिलेंगे कई सारे फायदे
ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, इसके साथ ही कंपनी के पास अब दोपहिया वाहनों में पांच उत्पाद हैं जो पीएलआई योजना के तहत प्रमाणित हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उत्पाद के लिए पीएलआई प्रमाणन प्राप्त करना हमारी एकीकृत विनिर्माण शक्ति की पुष्टि करता है.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के स्कूटर एस1 एक्स 2केडब्ल्यूएच (S1 X 2 kWh) को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत पात्रता आवश्यकताओं के तहत अनुपालन प्रमाणपत्र मिल गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, इसके साथ ही कंपनी के पास अब दोपहिया वाहनों में पांच उत्पाद हैं जो पीएलआई योजना के तहत प्रमाणित हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उत्पाद के लिए पीएलआई प्रमाणन प्राप्त करना हमारी एकीकृत विनिर्माण शक्ति की पुष्टि करता है, जो भारत के इलेक्ट्रिक वाहन लक्ष्य को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
OLA को मिली बड़ी उपलब्धि
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी मोटर वाहन पीएलआई योजना एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम रही है. इसने विनिर्माताओं को स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और व्यापक आर्थिक वृद्धि हासिल करने में कंपनियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया है.
कंपनी ने शुरू किया हाइपर सर्विस कैंपेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी ने अपने सर्विस स्टोर और आफ्टर सेल्स सर्विस को बढ़ावा देने के लिए एक नया कैंपेन शुरू किया है. इसके लिए कंपनी ने सर्विस नेटवर्क को दिसंबर 2024 तक 1000 करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा कंपनी ने ईवी सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी शुरुआत की है. इसके तहत 1 लाख थर्ड पार्टी मैकेनिक्स को ट्रेनिंग देनी है.
10 अक्टूबर 2024 से एक और प्रोग्राम शुरू हो रहा है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से क्विक सर्विस गारंटी पर फोकस किया जाएगा. इसके अलावा, Ola Care+ सब्सक्रिप्शन वाले कस्टमर ओला कैब कूपन के लिए योग्य हो जाएंगे. इस कैंपेन के तहत कंपनी AI-powered प्रोएक्टिव मेंटिनेंस को भी डिप्लॉय करेगी. 10 अक्टूबर 2024 से कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए AI फीचर्स को रोलआउट कर देगी.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.
04:19 PM IST