OLA ने पकड़ी रफ्तार! अक्टूबर में अबतक बिके 15000 से ज्यादा यूनिट्स, इन ऑफर्स का मिला फायदा
कंपनी ने हाल ही में फेस्टिव सीजन में कई सारे ऑफर्स, डिस्काउंट और कैंपेन की शुरुआत की थी, जिसके बाद कंपनी को बड़ा सहारा मिला है. कंपनी के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला है और सेल्स भी बढ़ी है.
देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की क्रांति लाने वाली ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) को फेस्टिव ऑफर से बड़ा योगदान मिला है. कंपनी ने हाल ही में फेस्टिव सीजन में कई सारे ऑफर्स, डिस्काउंट और कैंपेन की शुरुआत की थी, जिसके बाद कंपनी को बड़ा सहारा मिला है. कंपनी के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला है और सेल्स भी बढ़ी है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ओला इलेक्ट्रिक को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ विवाद छिड़ गया था. ग्राहकों की ओर से ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस को लेकर कई सारी शिकायतें दर्ज हुई थी. इन शिकायतों के बाद सरकार ने इस विवाद पर फोकस किया और कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा. हालांकि लगातार शिकायतों के बीच कंपनी ने कई सारे कैंपेन और ऑफर्स जारी किए, जिसके बाद कंपनी की सेल्स और मार्केट शेयर में इजाफा दर्ज किया गया है.
VAHAN पोर्टल ने दिया नया अपडेट
कंपनी पहले से EV 2W सेगमेंट में लीडरशिप लिए हुए है. VAHAN पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने 14 अक्टूबर 2024 तक 15,672 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन पाया है. इसके अलावा कंपनी के मार्केट शेयर में भी इजाफा हुआ है और अब कंपनी का मार्केट शेयर 34 फीसदी हो गया है. कंपनी के एस1 पोर्टफोलियो में शामिल स्कूटर्स की अच्छी डिमांड की वजह से इसकी सेल्स बढ़ी है.
नए सर्विस कैंपेन की शुरुआत
कंपनी का कहना है कि ये मूमेंटम आगे भी ऐसे ही रहने वाला है और दिवाली पर भी कंपनी की सेल्स में बढ़ोतरी का इजाफा होने की उम्मीद है. पिछले कुछ हफ्तों से कंपनी टियर-2 और टियर-3 शहरों में आफ्टर सेल्स और ऑनरशिप एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए कंपनी ने #HyperService कैंपेन की शुरुआत की.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस कैंपेन का उद्देश्य टेक्नोलॉजी लेड, बेस्ट इन क्लास आफ्टर सेल्स एक्सपीरियंस को बढ़ाना है. कंपनी का कहना है कि दिसंबर 2024 तक कंपनी का टारगेट कंपनी ओन्ड सर्विस नेटवर्क को बढ़ाकर 1000 सेंटर करना है. इसके अलावा कंपनी ने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम की भी शुरुआत की थी.
नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम किया शुरू
'नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम' ओला इलेक्ट्रिक को अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त देगा क्योंकि प्रोग्राम के लिए भागीदारों से सीमित निवेश की आवश्यकता होती है और ऑटोमोटिव उद्योग में पारंपरिक डीलरशिप मॉडल की तुलना में इसे तेजी से बढ़ाया जा सकता है. इस प्रोग्राम के जरिए, ओला इलेक्ट्रिक ईवी एडाप्टेशन ड्राइव के लिए पार्टनर को ऑन-बोर्ड करता रहेगा और सीमलैस सेल्स और आफ्टर सेल्स एक्सपीरियंस सेंटर भी खोलता रहेगा.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.
01:08 PM IST