OLA के आगे सब फेल! जुलाई में बेच डाले इतने सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मार्केट शेयर भी बढ़ा
साल दर साल कंपनी ने अपनी सेल्स में 114 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने बताया ज्यादा यूनिट्स की सेल्स के अलावा कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़ा है.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने जुलाई महीने के लिए सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. जुलाई में भी कंपनी ने सेल्स के मामले में तेजी दर्ज की है और जुलाई में मार्केट शेयर बढ़ाते हुए कंपनी ने ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है. कंपनी की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कंपनी ने 40000 से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है. साल दर साल कंपनी ने अपनी सेल्स में 114 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने बताया ज्यादा यूनिट्स की सेल्स के अलावा कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़ा है.
जुलाई में बेचे इतने यूनिट्स
कंपनी ने जुलाई में 41,597 यूनिट्स को बेचा था. सरकार के वाहन पोर्टल (Vaahan Portal) पर मौजूद डाटा के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई में 41597 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया है. इसके अलावा कंपनी का मार्केट शेयर 39 फीसदी रहा है.
कंपनी का पोर्टफोलियो
- S1 Pro: ₹1,33,999
- S1 Air: ₹1,06,499
- S1 X+: INR 89,999
- S1 X (2 kWh): ₹74,999
- S1 X (3 kWh): ₹85,999
- S1 X (4 kWh): ₹99,999
OLA Electric का आईपीओ
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त तक यहां पैसा लगाने का मौका है. एंकर (बड़े) निवेशक एक अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगी. कंपनी आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रवर्तकों और निवेशकों द्वारा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई जाएगी.
04:32 PM IST