इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी ने बढ़ाया बिजनेस; इन शहरों में खोले नए शोरूम, जानें फ्यूचर प्लान
Oben Electric Business Expansion: ये कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मैन्युफैक्चर करती है और अब कंपनी अपनी प्रेजेंस को बंगलुरू के अलावा दूसरे शहरों में भी शुरू करने जा रही है.
Oben Electric Business Expansion: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी Oben Electric ने अपने बिजनेस एक्सपेंशन का ऐलान किया है. ये कंपनी पहले से बंगलुरू शहर में मौजूद है और अब अपना एक्सपेंशन पुणे, दिल्ली और केरल के कुछ शहरों में करने जा रही है. बता दें कि ये कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मैन्युफैक्चर करती है और अब कंपनी अपनी प्रेजेंस को बंगलुरू के अलावा दूसरे शहरों में भी शुरू करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक भारत के 12 बड़े शहरों में सर्विस सेंटर और 50 नए शोरूम खोलने की योजना है.
दक्षिण भारत में फैलाया बिजनेस
ओवेन इलेक्ट्रिक ने दिल्ली के पीतमपुरा, पुणे के वाकड़ एरिया में फुटप्रिंट्स का विस्तार किया है. इसके अलावा कंपनी ने केरल की कोच्चि और त्रिवेंद्रम में भी शोरूम खोलने का ऐलान किया है. इससे कंपनी का पेनेट्रेशन दक्षिण भारत में होगा. इस एक्सपेंशन से कंपनी प्रमुख लोकेशन में 8 शोरूम को खोलने की योजना है.
कंपनी के पास ये इलेक्ट्रिक बाइक
कंपनी अपने शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को बेचेगी. ये बाइक देश की सबसे सुरक्षित बाइक में से एक है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8 किलोवॉट की मोटर दी गई है, जो 3 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 100 kmph है.
कितनी रेंज देती है ये बाइक
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बाइक फुल चार्ज पर 187 किमी की रेंज देती है. बाइक में LFP सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करती है. कंपनी की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग शहर में नए शोरूम खोलने पर हमें काफी खुशी है. हमारा मकसद देश में ईवी क्रांति को लीड करना है और समूचे भारत में सर्विस सेंटर और मजबूत शोरूम नेटवर्क स्थापित करना है.
01:00 PM IST