इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वालों के लिए शानदार ऑफर! 20,000 रुपए सस्ती मिल रहा है ये मॉडल
Oben Electric Pune Showroom: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Oben Electric ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है. कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे में अपना पहला शोरूम खोल दिया है.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसी सिलसिले में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर फोकस कर रही है. इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Oben Electric ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है. कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. इसी के साथ कंपनी ने पुणे के ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है. इस शोरूम में कंपनी Oben Rorr मिलेगी. कंपनी ने शोरूम लॉन्चिंग पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर भी पेश किया है.
20 हजार रुपए कम कीमत पर मिलेगी बाइक
कंपनी ने इस शोरूम लॉन्चिंग के सेलिब्रेशन पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. इस शोरूम पर कंपनी ग्राहकों को 20 हजार रुपए की छूट दे रही है. कंपनी इस बाइक को 1.29 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश कर रही है. लेकिन ये ऑफर सिर्फ 100 लोगों को ही मिलेगा.
100 कस्टमर की ओर से बाइक की बुकिंग और खरीद के बाद इसका प्राइस 1.49 लाख रुपए हो जाएगा. हालांकि ये कीमत एक्स-शोरूम है. बता दें कि कंपनी ओवेन इलेक्ट्रिक देश के अलग-अलग हिस्सों में शोरूम एक्सपेंशन कर रही है. इस साल के अंत तक कंपनी पुणे में 6 और शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है.
Oben Rorr के स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक में 8 किलोवॉट की मोटर मिलती है, जो मात्र 3 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 kmph है. सिंगल चार्ज पर इस बाइक की टॉप रेंज 187 किमी है. ये देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक बाइक है. बाइक में LFP सेल से लैस बैटरी मिलती है.
ये कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मैन्युफैक्चर करती है और अब कंपनी अपनी प्रेजेंस को बंगलुरू के अलावा दूसरे शहरों में भी शुरू करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक भारत के 12 बड़े शहरों में सर्विस सेंटर और 50 नए शोरूम खोलने की योजना है.
03:10 PM IST