मार्केट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक बाइक; सिंगल चार्ज पर 175 km की रेंज, ₹3000 में बुकिंग
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी पॉपुलर Rorr सीरीज़ में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Rorr EZ लॉन्च की है. यह बाइक रोज़ाना के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर मानो क्रांति सी आ गई है. टू-व्हीलर सेगमेंट में खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का दबदबा लगातार बना हुआ है. अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लोगों की पसंद बनने लगी हैं. हाल ही में बाइक बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाया था. अब एक और कंपनी ने इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (E-Motorcycle) पेश कर दी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी पॉपुलर Rorr सीरीज़ में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Rorr EZ लॉन्च की है. यह बाइक रोज़ाना के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है.
Rorr EZ की कीमत
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत ₹89,999 (एक्स-शोरूम) है, जो सीमित समय के लिए लागू है. 'इंडिया राइड्स ईज़ी' (India Rides EZ) की भावना को ध्यान में रखते हुए, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाना है.
Rorr EZ शानदार लुक्स, हाई परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी और एफर्टलेस हैंडलिंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो डेली के ट्रैफिक की चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है. इस बाइक से आपको बार-बार क्लच और गियर बदलने, वाइब्रेशन, ओवरहीटिंग, बढ़ते ईंधन खर्च और महंगे रखरखाव की झंझटों से छुटकारा मिलता है.
3 बैटरी वेरिएंट्स का ऑप्शन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रोर ईज़ी तीन बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है - 2.6 kWh, 3.4 kWh, और 4.4 kWh. जो एक कम्फर्टेबल और स्मूथ राइड देती है और हर राइडर की जरूरतों को पूरा करती है. रोर ईज़ी नई पीढ़ी की मोटरसाइकिल का प्रतीक है, जो ट्रेडिशनल गियर शिफ्टिंग के झंझट को खत्म करके ईजी ऑटोमैटिक राइडिंग का एक्सपीरियंस देती है. रोर ईज़ी की खासियत इसकी कटिंग ऐज पेटेंटेड हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी है, जो 50% अधिक टेम्परेचर रेसिस्टेंट और 2 गुना लॉन्ग लाइफ के साथ आती है.
बाइक के सभी वेरिएंट्स शानदार परफॉरमेंस देते हैं और सभी की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है. सभी बाइक 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेते हैं. 52 न्यूटन मीटर का क्लास-लीडिंग टॉर्क होने से यह बाइक तेजी से एक्सेलरेटर करती है और एक स्मूथ और रोमांचक राइड का एक्सपीरियंस देती है, जिससे यह शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए एक बेहतरीन बाइक है.
सिंगल चार्ज पर 175 किमी की रेंज
रोर ईज़ी में 175 किमी (IDC) तक की लंबी रेंज है, जो बार-बार चार्ज करने की झंझट के बिना शहर में आसानी से आने-जाने की सुविधा देती है. इसके अलावा, यह फास्ट-चार्जिंग से लैस है, जिससे इसे सिर्फ 45 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
ये बाइक ओबेन की अनोखी नियो-क्लासिक डिजाइन और अपने खास ARX फ्रेमवर्क पर बनाया गया है. इस वजह से इसे ट्रैफिक में आसानी से मोड़ा जा सकता है. इसमें कलर-सेगमेंटेड LED डिस्प्ले दिया गया है, जो विजिबिलिटी बेहतर बनती है और राइडर को डायग्नोस्टिक जानकारी मिलती है. राइडर्स तीन अलग-अलग ड्राइव मोड चुन सकते हैं - इको, सिटी, और हैवॉक, जिससे वे अपनी यात्रा को बैटरी लाइफ बढ़ाने या हाई परफॉरमेंस प्राप्त करने के लिए सेट कर सकते हैं.
बाइक में मिलते हैं खास फीचर्स
इसके अलावा UBA (अनलॉक बाय ऐप), जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, और DAS (डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स एक सुरक्षित और भरोसेमंद राइड देते हैं. रोर ईज़ी चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी - इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज साइन, ल्यूमिना ग्रीन, और फोटॉन व्हाइट. मात्र 3000 रुपए में इसकी बुकिंग करा सकते हैं.
01:21 PM IST