मोहम्मद सिराज को मिलेगी एक और नई SUV? आनंद महिंद्रा ने दिया इशारा, X पोस्ट पर लिखी ये बात
Mohammed Siraj Get Gift From Anand Mahindra: अब मोहम्मद सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनकी वाहवाही होने लगी और लगे हाथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनको लेकर पोस्ट कर दिया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Mohammed Siraj Get Gift From Anand Mahindra: हाल ही में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करके एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया. लेकिन ये मैच इतना सीधा नहीं था. सबसे खास बात थी कि मोहम्मद सिराज की ओर से 6 विकेट लेने पर श्रीलंका सिर्फ 50 रन ही बना पाई थी. इतने कम रन को भारतीय टीम ने आसानी से चेज़ किया और एशिया कप को अपने नाम किया. अब मोहम्मद सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनकी वाहवाही होने लगी और लगे हाथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनको लेकर पोस्ट कर दिया है. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया और मोहम्मद सिराज को मार्वल एवेंजर बता दिया. लेकिन आनंद महिंद्रा के पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने चुटकी लेते हुए मोहम्मद सिराज को एक और नई और चमचमाती SUV गिफ्ट करने की बात कही, यहां जानिए कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस पर क्या जवाब दिया.
Anand Mahindra ने किया ये पोस्ट
मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले अपने विरोधियों के लिए अपने दिल को रोते हुए महसूस किया होगा. महिंद्रा ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए उन्हें मार्वल एवेंजर बता दिया. इस पर कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से मोहम्मद सिराज को एक और नई SUV देने की बात कही, जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया?
Been there, done that… https://t.co/jBUsxlooZf
— anand mahindra (@anandmahindra) September 17, 2023
Anand Mahindra ने कह डाली ये बात
आनंद महिंद्रा की बधाई को देखते हुए एक यूजर ने X प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा से मोहम्मद सिराज को नई SUV गिफ्ट में देने की बात कही. इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इसका इंतजार कर दिया गया है. बता दें कि आनंद महिंद्रा मोहम्मद सिराज को पहले भी एक SUV गिफ्ट में दे चुके हैं. अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें एक और चमचमाती एसयूवी दी जा सकती है. इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि आप पहले उन्हें Mahindra Thar दे चुके हैं, अब उन्हें गिफ्ट के तौर पर XUV700 दी जा सकती है.
इन खिलाड़ियों को मिल चुकी है SUV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि महिंद्रा ग्रुप की ओर से इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को कई बार सराहना की गई है और कई बार कंपनी की ओर से एसयूवी भी गिफ्ट की गई है. इससे पहले महिंद्रा ग्रुप ने चेस प्लेयर प्रज्ञांनांद को इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 गिफ्ट की थी. इसके अलावा वो वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा को कस्टमाइज Mahindra XUV700 और बॉक्सर निखत जरीन को Thar गिफ्ट कर चुके हैं.
03:08 PM IST