Harrier, Creta के ब्लैक एडिशन को सीधा टक्कर देने आ रही एमजी की नई कार, लॉन्च से पहले देखें वीडियो
MG Hector Blackstorm Edition: कंपनी अपनी दमदार और पावरफुल एसयूवी Hector को नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है. कंपनी 10 अप्रैल को Hector Blackstorm वेरिएंट को लॉन्च करेगी.
MG Hector Blackstorm Edition: ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एमजी मोटर्स ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन में एक और कार को पेश करने वाली है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी दी. कंपनी अपनी दमदार और पावरफुल एसयूवी Hector को नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है. कंपनी 10 अप्रैल को Hector Blackstorm वेरिएंट को लॉन्च करेगी. इस कार को लेकर कंपनी ने एक टीज़र वीडियो जारी किया है. इस नई वीडियो में कंपनी के एक्सटीरियर की झलक दिख रही है. कंपनी Hector को प्योर ब्लैक कलर के साथ लाएगी और इस कार में रेड इंसर्ट्स का भी फील मिलेगा.
तीसरी कार होगी Hector Blackstorm
कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से Astor और Gloster ब्लैकस्ट्रॉम वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. लेकिन अब कंपनी Hector को Blackstorm Edition के साथ लॉन्च करेगी. इस नए वेरिएंट में चारों तरफ रेड एसेंट्स का एक्सपीरियंस मिलेगा. ये रेड इंसर्ट्स का अनुभव ग्राहकों को इंटीरियर में भी मिलेगा.
Witness how cutting-edge tech meets bold attitude with a touch of a button.
— Morris Garages India (@MGMotorIn) April 8, 2024
Stay tuned to know more.#MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia #StayTuned pic.twitter.com/xiWiTy2DnD
कंपनी ने जारी की टीज़र वीडियो
कंपनी ने हाल में एक टीज़र वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में कंपनी ने कार के एक्सटीरियर की झलक दिखाई है. बता दें कि कार में ब्लैक एक्सटीरियर पेंट और रेड असेन्ट्स मिला है. कार के एक्सटीरियर की बात करें तो डार्क क्रोम ग्रिल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा स्मॉक हेडलाइट्स और 18 इंच के एलॉय व्हील्स, जिसके साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स और रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक ORVMs देखने को मिल सकते हैं.
इंटीरियर कैसा होगा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार को इंटीरियर कैसा होगा, इस पर अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है. कंपनी ने जो वीडियो रिलीज़ किया है उसमें सिर्फ एक्सटीरियर की ही झलक है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस कार का इंटीरियर भी Astor और Gloster के इंटीरियर जैसा हो सकता है. इस कार का डैशबोर्ड ब्लैक कलर के साथ आ सकता है. कार में ब्लैक लैदर सीट्स समेत रेड इंसर्ट्स मिल सकते हैं.
पावरट्रेन में होगा कोई बदलाव?
हेक्टर के ब्लैकस्ट्रॉम में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर का मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल मिल सकता है. पेट्रोल इंजन 143 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 170 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
कार की कीमत की बात करें तो मौजूदा हेक्टर की शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 21.95 लाख रुपए तक जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि नई वाली हेक्टर की कीमत 40000 रुपए तक ज्यादा हो सकती है.
03:02 PM IST