एमजी मोटर ने Next-Gen MG Hector एसयूवी से उठाया पर्दा, ADAS टेक्नोलॉजी से है लैस, फीचर्स मिलेंगे एक से एक, देखें लुक
Next-Gen MG Hector 2023: एसयूवी को ऑटोनोमस लेवल 2 यानी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस किया है. नई एसयूवी (SUV) बिल्कुल नए आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर, डेवलप्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है.
Next-Gen MG Hector 2023: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर के नेक्स्ट जेनरेशन (Next-Gen MG Hector) एडिशन पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को ऑटोनोमस लेवल 2 यानी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस किया है. नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर में सेफ्टी और ड्राइविंग सुविधा के बेहतर लेवल के साथ ऑन-रोड एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया गया है. नई एसयूवी (SUV) बिल्कुल नए आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर, डेवलप्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है.
एसयूवी में है खास
Argyle से इन्स्पायर्ड डायमंड मेश ग्रिल के साथ अलग लुक है
भारत के सबसे बड़े 35.56 सेमी (14-इंच) एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है
की-शेयरिंग फंक्शन के साथ सेगमेंट में पहली डिजिटल Bluetooth® की मौजूद है
एडीएएस की 11 फीचर्स के साथ ऑटो ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) फीचर भी मौजूद है
एसयूवी में इंटेलीजेंट ऑटो टर्न इंडिकेटर भी लगा है
नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर (Next-Gen MG Hector) में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार सुविधाएं और 100 वॉयस कमांड भी मौजूद हैं
नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर्स में 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन भी मिलते हैं.
पांच भारतीय भाषाओं में नेविगेशन वॉयस गाइडेंस
आई-स्मार्ट तकनीक वाली नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर के वॉयस कमांड में सनरूफ के लिए टच-स्क्रीन कंट्रोल, एंबियंट लाइट्स के लिए वॉयस कमांड, पांच भारतीय भाषाओं में नेविगेशन वॉयस गाइडेंस, 50+ हिंग्लिश कमांड जैसी फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें इनफिनिटी का प्रीमियम ऑडियो वायरलेस सिस्टम लगा है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. गाड़ी (Next-Gen MG Hector) में 360-डिग्री रिच साउंड का एक्सपीरियंस होता है.
कस्टमर्स को ऑफर कर रही कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमजी नेक्स्ट-जेन हेक्टर (Next-Gen MG Hector 2023) अपने साथ शानदार कार ओनरशिप प्रोग्राम एमजी शील्ड आफ्टर-सेल्स सर्विस ऑप्शन ऑफर किया जा रहा है. ग्राहकों को एक स्टैंडर्ड 5+5+5 पैकेज की पेशकश की जाएगी, यानी अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ पांच साल की वारंटी, पांच साल की रोड साइड असिस्टेंस और पांच लेबर फ्री पीरियोडिक सर्विसेस भी मिलेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:33 PM IST