Mercedes-Benz ने मार्च तिमाही में बेचे 4697 व्हीकल्स, बनाया नया रिकॉर्ड, चेक करें डीटेल्स
Mercedes-Benz March Sales: कंपनी ने भारत में इस वर्ष यानी 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,697 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.
Mercedes ने मार्च तिमाही में बेचे इतने वाहन
Mercedes ने मार्च तिमाही में बेचे इतने वाहन
Mercedes-Benz March Sales: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने मार्च तिमाही में बिक्री को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने भारत में इस वर्ष यानी 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,697 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. इस दौरान कंपनी के एक करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के वाहनों की अच्छी मांग देखने को मिली है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 4022 वाहन बेचे थे. बता दें कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इस साल जनवरी-मार्च वाली तिमाही में कंपनी की बिक्री में 17 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है.
FY2022-23 में बेचे इतने वाहन
कंपनी की वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 16497 इकाई रही. यह कंपनी का सबसे ऊंचा बिक्री का आंकड़ा है. वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 12071 इकाई का रहा था. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि तिमाही और वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड बिक्री के साथ हमारे विकास की कहानी जारी है. हमें उम्मीद है कि 2023 में भी हमारी बिक्री में दो अंक में बढ़ोतरी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने लॉन्च की पावरफुल हाइब्रिड प्लग-इन कार
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपना हाइब्रिड Mercedes-AMG GT 63 SE Performance मॉडल पेश किया है. इस मॉडल की दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 3.3 करोड़ रुपये है. इस मॉडल को महंगे वाहनों की बिक्री में तेजी लाने की रणनीति के तहत पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: Mercedes-AMG GT 63 SE: 2.9 सेकंड में 100km/h की रफ्तार, 4 ड्राइविंग मोड्स समेत और भी बहुत कुछ
पावर के लिहाज से AMG GT 63 S E Performance में 639bhp पावर पैदा करने वाला, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस यूनिट को रियर में एक्सल-माउंटेड 204bhp पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे यह कुल मिलाकर 843bhp का पावर आउटपुट और 1470Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे 316 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है और यह 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance का इन्फोटेंमेंट
मर्सिडीज की नई AMG सेडान पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स से भी लैस है. इसके केबिन में 12.4 इंच के दो बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जो कि इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करते हैं. कंपनी इसके इंटीरियर में एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स सीट्स और स्पोर्ट्स डिजाइन एलिमेंट दे रही है.
ये भी पढ़ें: आखिरी मौका- सिर्फ अप्रैल में सस्ती मिलेंगी Audi की ये बेहतरीन दो सेडान कार, 1 मई से बढ़ने वाले हैं दाम
Mercedes-AMG GT 63 SE Performance में ड्राइवर मोड्स
ड्राइविंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें चार ड्राइव मोड दिए गए हैं. इसमें रेस, इलेक्ट्रिक, स्लिपरी और कम्फर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा कार में एक डायनामिक कंट्रोलर भी दिया गया है जिसकी मदद से कार के कई एलिमेंट्स को पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है.
05:38 PM IST