क्या आपके पास Maruti की कार है? कंपनी ने Ciaz, Brezza Ertiga, Grand Vitara और XL6 मॉडल के 9125 वाहनों को वापस बुलाया
Maruti Suzuki ने अलग-अलग मॉडल के 9125 वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इन वाहनों में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पाया गया है. जिन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग 2-28 नवंबर 2022 के बीच हुई है, उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया गया है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 9125 वाहनों को वापस बुलाया है. कंपनी ने अलग-अलग मॉडल की गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच हुई है, उन्हें वापस बुलाया गया है. Front Row सीट बेल्ट में खराबी के चलते गाड़ियां रिकॉल होंगी. कंपनी पहले इसकी जांच करेगी और खराबी पाए जाने पर फॉल्ट्री पार्ट का रिप्लेसमेंट करेगी. कंपनी ने Ciaz, Brezza Ertiga, Grand Vitara और XL6 मॉडल वाहनों को वापस बुलाया है.
किन-किन मॉडल के वाहनों को बुलाया गया है?
1. सियाज (Ciaz)
2. ब्रेजा (Brezza)
3. अर्टिगा (Ertiga)
4. XL6
5. ग्रांड विटारा (Grand Vitara)
#MarutiSuzuki ने 9125 गाड़ियों को रिकॉल किया
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
🔸2 से 28 नवंबर के दौरान बनी गाड़ियां रिकॉल होंगी
🔸#Ciaz, #Ertiga समेत 5 मॉडल की गाड़ियां रिकॉल होंगी
🔸#FrontRow सीट बेल्ट में खराबी के चलते गाड़ियां रिकॉल होंगी pic.twitter.com/kC88PZmgtv
समस्या होने पर वर्कशॉप या डीलर को संपर्क करें
कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा कि अगर उन्होंने इस दौरान इन पांच मॉडल की गाड़ी खरीदी है और किसी तरह की समस्या आ रही है तो वे अपने डीलर या वर्कशॉप को संपर्क कर सकते हैं.
जनवरी से महंगी हो सकती है मारुती की कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते हफ्ते खबर आई थी कि मारुति सुजुकी अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दे सकती है. अगले महीने से मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की गाड़ियां महंगी होने जा रही है. कंपनी ऐसा बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने और अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए प्रावधान कर रही है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में Maruti ने कहा कंपनी महंगाई और हाल के रेगुलेटरी आवश्यकताओं को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना आवश्यक हो गया है. मारुति सुजुकी जनवरी 2023 से कीमतों में वृद्धि की योजना बनाई है.
Zee Business लाइव टीवी
02:38 PM IST