मारुति सुजुकी की कारें आज से हुई महंगी, नई कार के लिए आपको देनी होगी 4.3% तक ज्यादा कीमत
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी इंडिया की कारें आज से महंगी होने जा रही हैं. कंपनी ने कीमतों में 4.3 फीसदी तक का इजाफा करने की बात कही है.
Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की गाड़ियां शनिवार से महंगी होने जा रही हैं. मारुति सुजुकी ने कहा है कि शनिवार से उसके सभी मॉडल की कीमतों में 4.3 फीसदी तक का इजाफा होने जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इसके जरिए इनपुट लागत की वृद्धि के प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है.
4.3 फीसदी तक बढ़ी कीमतें
मारुति सुजुकी ने शनिवार को बताया कि विभिन्न इनपुट लागतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 फीसदी से लेकर 4.3 फीसदी तक की वृद्धि की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आज से लागू होंगी नई कीमतें
मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "सभी मॉडलों की एक्स शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसतन 1.7 फीसदी वृद्धि होनी है. नई कीमतें आज यानी 15 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी."
मारुति सुजुकी Alto से लेकर S-Cross तक कारों की श्रृंखला बेचती है. जिनकी कीमत क्रमश: 3.15 लाख रुपये और 12.56 लाख रुपये के बीच है.
पिछले साल तीन बार बढ़ी कीमतें
बता दें कि ऑटो प्रमुख ने पिछले साल तीन बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिसमें जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
पिछले महीने ही कंपनी ने कहा था कि पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण उसे कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर होना पड़ा.
01:38 PM IST