Maruti ने लॉन्च की नई हैचबैक कार, कीमत 4.80 लाख से शुरू, जानें माइलेज और फीचर्स
Maruti Suzuki Tour H1: टूर एच1 (Tour H1) मॉडल का सीएनजी वर्जन में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 5.70 लाख रुपये रखी गई है.
Maruti Suzuki Tour H1: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी हैचबैक कार आल्टो K10 (Alto K10) पर आधारित लाइट कमर्शियल व्हीकल टूर एच1 (Tour H1) को बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 4.8 लाख रुपये है.
CNG Tour H1 की कीमत
कंपनी ने कहा कि टूर एच1 (Tour H1) मॉडल का सीएनजी वर्जन में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 5.70 लाख रुपये रखी गई है. यह कमर्शियल मॉडल एक लीटर पेट्रोल इंजन और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, शुरुआती स्तर का यह वाणिज्यिक मॉडल आल्टो के10 (Alto K10) की विरासत और भरोसे को आगे बढ़ाने वाला है.
इंजन
उन्होंने कहा कि यह मॉडल अगली पीढ़ी के K 10C इंजन के साथ आता है जिसमें ढेर सारे आराम, सुविधा और सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें Alto k10 की तरह नई जनरेशन का 1000 cc k-Series डुअल जेट डुअल पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रोल पर 5,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की पावर और सीएनजी से चलने पर 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. पीक टॉर्क पेट्रोल पर 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम और सीएनजी मोड में 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम है.
माइलेज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
टूर एच1 (Tour H1) कार पेट्रोल और फैक्ट्री-फिटेड S-CNG दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. टूर H1 पेट्रोल वर्जन 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और S-CNG वर्जन 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का बेहतरीन माइलेज देती है.
फीचर्स
टूर एच1 (Tour H1) में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे. Alto k10 का कमर्शियल मॉडल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट का ऑप्शन शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:42 PM IST