Maruti की इस कार पर फिदा हुए लोग, बिक गई 45 लाख यूनिट्स, इस गाड़ी में आखिर ऐसा क्या है?
Maruti Suzuki Alto Crosses 45 Lakh Sales: कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक ने 45 लाख सेल्स यूनिट्स का माइलस्टोन छू लिया है. बता दें कि साल 2000 में कंपनी ने पहली बार इस कार के मॉडल को पेश किया था.
Maruti Suzuki Alto Crosses 45 Lakh Sales: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की इस कार को लाखों लोगों से प्यार मिला है. Maruti Suzuki की Alto ने 45 लाख यूनिट के सेल्स के आंकड़े को पार कर लिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, Alto ने 45 लाख सेल्स के आंकड़े को पार कर लिया है. यानी कि 45 लाख लोगों को ये कार पसंद आई है. बता दें कि कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक ने 45 लाख सेल्स यूनिट्स का माइलस्टोन छू लिया है. बता दें कि साल 2000 में कंपनी ने पहली बार इस कार के मॉडल को पेश किया था. इसके बाद साल 2004 में ये कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी.
Maruti Suzuki Alto का सफर
कंपनी की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार के सफर की बात करें तो साल 2008 में कंपनी ने 10 लाख यूनिट्स को बेच डाला था. साल 2012 तक इस कार की 30 लाख यूनिट्स बिक गई थीं. साल 2016 तक 30 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी और अगस्त 2020 में कंपनी ने 40 लाख यूनिट्स को बेच डाला था.
कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि 45 लाख कस्टमर्स तक पहुंचने का माइलस्टोन इस बात का सबूत है कि इस कार को लोगों से कितना प्यार मिला है. कंपनी को भरोसा है कि ये कार मॉडल घर-घर तक लोगों के बीच पहुंचेगा और इसी तरह सेल्स बढ़ती रहेगी.
Maruti Suzuki Alto की शुरुआती कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपए है. ये इस कार में 800 cc, 3 सिलेंडर, 12 वॉल्व का इंजन मिलता है. ये इंजन 6000 rpm पर 35.3 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 69 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में ये कार 31.59 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में आपको डुअल एयरबैग्स मिलते हैं. EBD के साथ ABS, स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डोर चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:19 PM IST