Maruti Invicto में मिलेगा ऐसा फीचर जो कराएगा Feel Good, कंपनी ने दिखाई एक और झलक
Maruti Invicto With Panoramic Sunroof: कंपनी ने इस प्रीमियम 7 सीटर कार के लॉन्च से पहले एक और टीज़र को जारी किया है. इस टीज़र से पता चल रहा है कि इस कार में आपको पैनारॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) मिल सकता है.
Invicto की एक और झलक आई सामने
Invicto की एक और झलक आई सामने
Maruti Invicto With Panoramic Sunroof: ये हफ्ता ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार होने वाला है. 5 जुलाई (5 July) को ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV (Multi Purpose Vehicle) Invicto लॉन्च होने वाली हैं. कंपनी ने इस प्रीमियम 7 सीटर कार के लॉन्च से पहले एक और टीज़र को जारी किया है. इस टीज़र से पता चल रहा है कि इस कार में आपको पैनारॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) मिल सकता है. हालांकि इस बात की पुष्टि 5 जुलाई को ही होगी. इसके अलावा इस कार में मिलने वाले फीचर्स और कीमत का (Maruti Invicto Price & Features) खुलासा 5 जुलाई को ही होगा. बता दें कि 19 जून से कंपनी ने इस कार की बुकिंग (Maruti Invicto Booking) को शुरू कर दिया है.
कंपनी ने दिखाई एक और झलक
हाल ही में Maruti ने अपने Nexa Experience के ट्विटर हैंडल से एक और टीज़र जारी किया. इस नई झलक में पता चल रहा है कि कंपनी में ग्राहकों को पैनारॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) मिल सकता है. इसके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती हैं. इस MPV में ट्विन पोड LED हैडलाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा कार के साइड में Invicto का बैज़ लगा होगा और कार में ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: Honda Elevate का कर रहे थे इंतजार? आज से शुरू हो गई बुकिंग, इस महीने से शुरू होगी Delivery
22 जून को जारी किया था पहला Teaser
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि कंपनी ने बीते महीने इस कार का पहला टीज़र जारी किया था. ये कार Toyota Hycross से दिखने में थोड़ी अलग होगी. ये कार थ्री-रो सेगमेंट की प्रीमियम कार होगी. कंपनी ने अपने Nexa Experience ट्विटर हैंडल के जरिए Maruti Invicto का टीजर जारी किया था. इस कार की फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) दी जा रही हैं. इसके अलावा टीज़र में Grille की भी झलक देखने को मिली है.
What happens when opulence meets elegance? Stay tuned to find out on July 5th, as we unveil Invicto to the world. Get ready to step into a new league of luxury.
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 3, 2023
Book Now: https://t.co/1Xkhx5oaTf#Invicto #Bookingsopen #NEXA #NEXAExperience #CreateInspire
*Creative visualization pic.twitter.com/0BsZQkuMHO
Maruti Invicto में मिल सकते हैं ये फीचर्स
ये कार सिंगल, फुली लोडेड ट्रिम में आएगी. इस प्रीमियम कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा. कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष थ्री-रो SUV/MPV सेगमेंट के तहत 2.58 लाख यूनिट्स बिकी. इसके अलावा 20 लाख रुपए वाले व्हीकल्स की संख्या 1.2 से 1.25 लाख यूनिट्स रहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:22 AM IST