Fronx मिनी SUV सेगमेंट में मचाएगी धूम! Punch, Nexon, Venue से सीधी टक्कर; जानें पावर, प्राइस और परफॉर्मेंस
Maruti Fronx Vs Tata Punch/Nexon Vs Hyundai Venue: Maruti Fronx का सीधा मुकाबला Tata Punch,Tata Nexon और Hyundai Venue से होगा. अब इन चारों कार में से कौन किससे बेहतर और किसके क्या स्पेसिफिकेशन्स हैं, यहां जानें.
Maruti Fronx Vs Tata Punch/Nexon Vs Hyundai Venue: एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सेगमेंट में अपनी धाक जमाने और दूसरी कार मेकिंग कंपनियों को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी एक दमदार SUV, Fronx को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में Fronx और Jimny को पेश किया था लेकिन कंपनी ने हाल ही में Fronx को तो लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए है और इसे कंपनी के NEXA शोरूम से खरीदा जा सकता है. Fronx के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला किससे होगा, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि Maruti Fronx का सीधा मुकाबला Tata Punch,Tata Nexon और Hyundai Venue से होगा. अब इन चारों कार में से कौन किससे बेहतर और किसके क्या स्पेसिफिकेशन्स हैं, यहां जानें.
Maruti Fronx Vs Tata Punch/Nexon Vs Hyundai Venue: इंजन
कंपनी ने Fronx में 2 इंजन वेरिएंट दिए हैं. इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर K-Series टर्बो बूस्टरजेट इंजन दिया मिलेगा, जो 5 स्पीड मैनुअल और पेडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड AT जैसे ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा ग्राहकों को 1.2 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा Tata Punch में 1199 सीसी, 3 सिलेंडर, 1.2 रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो 87.8 किलोवाट का मैक्स पावर और 115nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा Tata Nexon में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन डीजल इंजन दिया है. टाटा नेक्सॉन मल्टी ड्राइव मोड्स में आती है. वहीं Hyundai Venue में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें 1 डीजल और 2 पेट्रोल इंजन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: कंपनी की सबसे सस्ती, छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, देखें एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक
Maruti Fronx Vs Tata Punch/Nexon Vs Hyundai Venue: कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीनों कार की कीमत की बात करें तो मारुति की Fronx की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए है. हालांकि कंपनी ने इस कार के 10 वेरिएंट को लॉन्च किया था और इन सभी वेरिएंट के दाम अलग-अलग हैं और इस कार की कीमत 12.97 लाख रुपए तक जाती है. Tata Punch की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है और कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.86 लाख रुपए है. इसके अलावा Tata Nexon की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.34 लाख रुपए तक जाती है. Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपए तक जाती है.
ये भी पढ़ें: Car Wash Tips: पैसा बचाने के लिए घर पर करते हैं कार वॉश? न करें ये 6 गलतियां
Maruti Fronx Vs Tata Punch/Nexon Vs Hyundai Venue: टेक्नोलॉजी
मारुति ने अपनी नई Fronx में हेड अप डिस्प्ले, ड्यूल टोन पुश इंटीरियर्स, 360 व्यू कैमरा, वायरलैस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स जैसे टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए हैं. Tata Punch में 90 डिग्री ओपनिंग डोर, शानदार डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्युअ एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा समेत कई फीचर्स दिए हैं. Tata Nexon में भी ड्युअ एयरबैग्स, नेचुरल वॉयस टेक, रिवर्स कैमरा असिस्ट्स, कनेक्टेड कार सेफ्टी समेत फीचर्स दिए हैं. Hyundai Venue में ABS, 6 एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, पैसेंजर एयरबैग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter का सामने आया फर्स्ट लुक, एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में मचा सकती है धमाल, देखें तस्वीर
Maruti Fronx Vs Tata Punch/Nexon Vs Hyundai Venue: डिजाइन
मारुति Fronx के डिजाइन की बात करें तो इस कार में LED DRL दिए गए हैं. कार का डिजाइन एयरोडायनैमिक है. इसमें LED स्वीपिंग कनेक्टेड RCL और जियोमैट्रिक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. Tata Punch का बोल्ड एसयूवी डिजाइन है. इसमें प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स और LED DRLs दिए गए हैं. साथ में बोल्ड LED टेल लैम्प्स, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, स्टाइलिश रूफ टेल्स भी दिए गए हैं. Tata Nexon की बात करें तो यहां कूपे इंस्पायर्ड एयरोनॉमिक शेप, बोल्ड न्यू DRLs, सिग्नेटर एलईडी टेल लैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ग्रैंड सेंट्रल कंसोल दिया गया है. Hyundai Venue में एडजेस्टेबल हेडलाइट्स, सनरूफ और मूनरूफ, एलॉय व्हील्स, LED DRL, LED हैडलैम्पस और LED टेललाइट्स दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST