Maruti Fronx CNG वेरिएंट में मिलेगा 28.51 km/kg का माइलेज, पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपए महंगी
Maruti Suzuki Fronx CNG: कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान जानकारी दी कि SUV Fronx के CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. इस कार को कंपनी ने 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है.
Maruti Suzuki Fronx CNG: अप्रैल के महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार SUV, Fronx का पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया था. लेकिन ताजा अपडेट ये है कि कंपनी ने अब इस कार के सीएनजी वेरिएंट (CNG Variant) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान जानकारी दी कि SUV Fronx के CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. इस कार को कंपनी ने 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. पहला - Sigma और दूसरा- Delta. इस कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपए है, जो पेट्रोल वेरिएंट से लगभग 1 लाख रुपए ज्यादा है. यानी कि अगर आप Fronx के CNG वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपए ज्यादा देने होंगे. अब कंपनी ने इस कार में और क्या-क्या फीचर्स दिए हैं, आइए जानते हैं.
Maruti Suzuki Fronx CNG Variant लॉन्च
मारुति सुजुकी ने इस कार को 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.27 लाख रुपए बताई गई है. कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी वेरिएंट में 28.51 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देगी.
Fronx CNG: डुअल एयरबैग्स के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि इस कार में ग्राहकों को डुअल एयरबैग्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और स्मार्ट प्ले प्रो इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी ने इस कार को बढ़िया रेंज के कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.
Maruti Suzuki Fronx CNG: इंजन
इस कार में 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है. ये इंजन 6000rpm पर 57 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 4300rpm पर 98.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वेरिएंट में ग्राहकों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. ये Sigma और Delta दो वेरिएंट में उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:23 AM IST