जापान में भी बिकेगी मारुति की ये कार; कंपनी ने 1600 यूनिट्स का किया एक्सपोर्ट
Written By: तनुजा यादव
Tue, Aug 13, 2024 05:54 PM IST
देश की दिग्गज मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मेड इन इंडिया कार फ्रॉन्क्स का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. कंपनी ने बीते साल अप्रैल ेमें इस कार को लॉन्च किया था और लोगों से इस कार को काफी प्यार मिला था. बता दें कि Maruti Fronx पहली कार है, जिसका एक्सपोर्ट किया जाएगा. ये मेड इन इंडिया कार है, जो पहली बार जापान में लॉन्च हो रही है. कंपनी इस कार को भारत से ही जापान में एक्सपोर्ट करेगी.
1/5
1600 यूनिट्स होंगी एक्सपोर्ट
2/5
Maruti Fronx डीटेल्स
TRENDING NOW
3/5
10 महीने में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री
4/5