Maruti Jimny और Fronx की जबरदस्त डिमांड! 41000 कस्टमर्स ने करा ली बुकिंग, जान लें खासियतें
Maruti Jimny Vs Fronx: लॉन्च से पहले ही कस्टमर्स ने इन दोनों कारों के प्रति अपना प्यार दिखाया था और अबतक इन दोनों कार की 41000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. यहां जानिए कि इन दोनों कार में क्या कुछ खास है.
Maruti Jimny और Fronx में ऐसा क्या है खास?
Maruti Jimny और Fronx में ऐसा क्या है खास?
Maruti Jimny Vs Fronx: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने देर से ही सही लेकिन SUV सेगमेंट में कदम रख दिया है. Hyundai, Tata, Mahindra के साथ सीधा मुकाबला करने के लिए कंपनी ने एक लाइन से नए SUV लॉन्च कर रही है. हाल ही में कंपनी ने Maruti Fronx को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में इस कार का कॉन्सेप्ट वेरिएंट पेश किया था. इसके अलावा कंपनी ने Maruti Jimny को भी लॉन्च करने का ऐलान किया था, हालांकि अभी तक कंपनी ने इस कार को लॉन्च नहीं किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि मई के अंत तक इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि लॉन्च से पहले ही कस्टमर्स ने इन दोनों कारों के प्रति अपना प्यार दिखाया था और अबतक इन दोनों कार की 41000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. इन दोनों कार में ऐसा क्या है खास और ग्राहकों को ये कार इतनी क्यों पसंद आ रही है. इसके लिए पहले यहां इन दोनों कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Maruti Jimny में इंजन ऑप्शन्स
कंपनी ने अपनी दमदार ऑफ रोड एसयूवी को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. ये एक 5-डोर एसयूवी कार है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि मई महीने में ये कार लॉन्च हो सकती है. इसमें कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है. कार में K-Series का इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 6000 rpm पर 77.1 किलोवाट की मैक्स पावर और 4000 rpm पर 134.2 nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Upcoming SUVs: Honda Elevate, Hyunida Exter से Maruti Jimny तक; ये 5 कारें मार्केट में जल्द देंगी दस्तक
Maruti Jimny में संभावित फीचर्स और कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 13.99 लाख रुपए तक के बीच तय कर सकती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कार में हिल होल्ड असिस्ट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक LSD, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार को 7 कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है. कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में भी 3 प्वाइंट इमरजेंसी लॉकिंग सीटबेल्ट्स दी जाएंगी. कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए जाएंगे.
Maruti Fronx में 2 इंजन वेरिएंट
कंपनी ने अपनी नई और दमदार SUV Fronx को 2 इंजन वेरिएंट में पेश किया. इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर K-Series टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और पेडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड AT जैसे ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा ग्राहकों को 1.2 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MG Motor India का बड़ा प्लान! Comet EV के बाद और इलेक्ट्रिक व्हीकल करेगी लॉन्च, लगाएगी एक और प्लांट
Maruti Fronx में सेफ्टी और दूसरे फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस दमदार SUV में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट ELR सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी में 360 व्यू और हाई एंड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा गाड़ी में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलैस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए बताई गई है. ये एक्स-शोरूम कीमत है और अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST