Maruti की इस कार ने बिक्री के तोड़े रिकॉर्ड, इतनी है बाजार हिस्सेदारी
Maruti: यह एमपीवी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. 1.5 लीटर के15 पेट्रोल इंजन वेरिएंट में इंजन 105 बीएचपी का पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
शहरी इलाकों में एमपीवी के रूप में यह गाड़ी सबसे अधिक सफल रही है. (रॉयटर्स)
शहरी इलाकों में एमपीवी के रूप में यह गाड़ी सबसे अधिक सफल रही है. (रॉयटर्स)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक नया रिकॉर्ड बनाई है. कंपनी ने अपने पॉपुलर एमपीवी मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की भारत में अब तक रिकॉर्ड 5 लाख यूनिट की बिक्री कर ली है. कंपनी ने इस एमपीवी (MPV) की बिक्री का यह आंकड़ा बीते आठ सालों में हासिल किया है. रशलेन की खबर के मुताबिक, एर्टिगा की पहली जेनरेशन की बिक्री 7 सालों में 4.18 लाख यूनिट हुई थी, जबकि नई जेनरेशन की एर्टिगा ने सिर्फ 13 महीनों में ही एक लाख पार कर गई.
खबर के मुताबिक, इस सेगमेंट में अर्टिगा का मार्केट शेयर करीब 36 प्रतिशत है. खास बात यह है कि 28 प्रतिशत वैसे कस्टमर हैं जिन्होंने दोबारा अर्टिगा ही खरीदी है. सात सीटों वाली अर्टिगा पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. 1.5 लीटर के15 पेट्रोल इंजन वेरिएंट में इंजन 105 बीएचपी का पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
(जी बिजनेस)
TRENDING NOW
इसी तरह, 1.5-litre DDiS डीजल इंजन 94 बीएचपी का पावर और 225एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में 6 स्पीड मैनुअल सिस्टम है. अर्टिगा में सीएनजी (CNG) वेरिएंट भी है. शुरू में इसे बीएस 4 में पेश किया गया था, बाद में कंपनी ने इसे बीएस 6 में बदला है. सेकेंड जेनरेशन की अर्टिगा को कंपनी ने दूसरी तिमाही में 7.54 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि शहरी इलाकों में एमपीवी के रूप में अर्टिगा सबसे अधिक सफल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हालांकि, अर्टिगा का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) या महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) से नहीं किया जा सकता है. इनकी कीमत भी अर्टिगा से ज्यादा है. बीते आठ सालों में अर्टिगा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अच्छा मुकाम हासिल किया है. अर्टिगा की बाजार में कॉमर्शियल यूज के तौर पर भी काफी डिमांड है.
05:28 PM IST