CNG वेरिएंट में जल्द आ सकती है नई Maruti Ertiga, जानिए कब होगी लॉन्च
आपको बता दें, पुरानी अर्टिगा का CNG वेरियंट फ्लीट सर्विस में काफी हिट हुआ था. यही वजह है कि नई अर्टिगा का भी CNG वर्जन आ सकता है.
नई अर्टिगा का CNG मॉडल अगले छह महीने में बाजार में आ सकता है. (फोटो: जी बिजनेस)
नई अर्टिगा का CNG मॉडल अगले छह महीने में बाजार में आ सकता है. (फोटो: जी बिजनेस)
मारुति सुजुकी ने दो दिन पहले ही अपनी नई अर्टिगा लॉन्च की है. नई अर्टिगा को 7.44 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह अर्टिगा का सेकंड जनरेशन मॉडल है. कंपनी ने अभी नई अर्टिगा को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा है. लेकिन, अब जल्द ही इसका CNG वेरिएंट भी लाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नई मारुति अर्टिगा को सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें, पुरानी अर्टिगा का CNG वेरियंट फ्लीट सर्विस में काफी हिट हुआ था. यही वजह है कि नई अर्टिगा का भी CNG वर्जन आ सकता है.
कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नई अर्टिगा का CNG मॉडल अगले छह महीने में बाजार में आ सकता है. कंपनी की प्लानिंग है पेट्रोल वेरिएंट में इस्तेमाल किए गए इंजन को जल्द से जल्द ट्यून करके CNG वेरिएंट उतारा जाए. इसके लिए कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG फ्यूल को ट्यून करना शुरू कर दिया है. कीमत की बात करें तो CNG वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी. इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
सबसे स्मार्ट तकनीक का होगा इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो मारुति नई अर्टिगा के CNG वेरिएंट में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा पहली बार ड्यूल-बैटरी सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से CNG वेरियंट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
TRENDING NOW
कैसा है अर्टिगा का इंजन
नई अर्टिगा के पेट्रोल वेरियंट में 1.5-लीटर K15B का इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 105hp की पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसी इंजन को मारुति नई SHVS स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से ट्यून कर रही है. इसकी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल बैटरी मैकेनिज्म है. यह स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और टॉर्क असिस्ट फंक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. मारुति का दावा है कि इस इंजन की मदद से फ्यूल इकनॉमी बेहतर होती है. डीजल वेरियंट में पुरानी अर्टिगा वाला 1.3-लीटर का ही इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 90hp की पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है.
कितना है माइलेज
मारुति सुजुकी का दावा है कि नई अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट का मैन्युअल ट्रांसमिशन पर माइलेज 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर. वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में यह माइलेज 18.69 किलोमीटर प्रति लीटर है. डीजल वेरिएंट की बात करें तो नई अर्टिगा 25.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
06:06 PM IST