Mahindra की इस 5 स्टार रेटिंग कार को लोगों से मिला खूब प्यार; बिक गईं 2 लाख यूनिट्स, जानें क्यों
Mahindra XUV700 Sales Milestone: कंपनी ने लॉन्च के 21 महीनों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची थी और मात्र 33 महीने में कंपनी ने इस कार की 2 लाख यूनिट्स बेच दी. इस खुशी में कंपनी ने इस मॉडल के 2 और नए कलर पेश किए हैं.
Mahindra XUV700 Sales Milestone: महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार एसयूवी Mahindra XUV700 के प्रति लोगों ने तगड़ा प्यार दिखाया है. कंपनी ने इस कार की 2 लाख यूनिट्स बेच डाली हैं. लॉन्च से लेकर अभी तक कंपनी ने इस कार की 2 लाख यूनिट्स को बेच दिया है और ये माइस्टोन 33 महीनों में अचीव किया है. बता दें कि कंपनी ने लॉन्च के 21 महीनों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची थी और मात्र 33 महीने में कंपनी ने इस कार की 2 लाख यूनिट्स बेच दी. इस खुशी में कंपनी ने इस मॉडल के 2 और नए कलर पेश किए हैं. इसमें Deep Forest और Burnt Sienna शामिल है.
2 लाख से ज्यादा लोगों ने बरसाया प्यार
कंपनी का कहना है कि कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस, स्पीरिटिड परफॉर्मेंस, वर्ल्ड क्लास सेफ्टी और एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से इतने लोगों की तरफ से इस कार को इतना प्यार मिला है. कार को सेगमेंट में अलग करने के लिए कार में सेगमेंट फर्स्ट फीचर जैसे बिल्ट इन एलेक्सा, Level 2 ADAS और डुअल 10.25 इंच की एचडी टचस्क्रीन शामिल है.
सेफ्टी की वजह से बिक गईं ज्यादा यूनिट्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कार में कंपनी ने कई सारे सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है. कार को साल 2022 में "Safer Choice Award" अवॉर्ड दिया गया था और ग्लोबल एनकैप से कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. चाइल्ड में 4 और ए़डल्ट सेफ्टी में कार को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
2024 में नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ग्राहकों के एक्सपीरियंस में सुधार करने के लिए कंपनी का कमिटमेंट लगातार जारी है. इस सिलसिले में कंपनी ने जनवरी 2024 में कार को नए और कॉस्मैटिक चेंजेस के साथ पेश किया था. कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, मेमोरी ORVMs और नापोली ब्लैक कलर को शामिल किया गया था.
05:26 PM IST