फिर से आ रही है मोपेड लूना, नए अवतार में लौटेगी पुराने जमाने गाड़ी- जानिए क्या है अपडेट्स
KEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सब्सिडियरी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सॉल्यूशंस इलेक्ट्रिक वर्जन में लूना (ई-लूना) को जल्द ही बाजार में उतारेगी. इसके लिए KEL ने चेसिस और अन्य इलेक्ट्रिक कंपोनेंट का शुरू भी कर दिया है.
पुराने जमाने की फेमस मोपेड लूना एक बार फिर बाजार में वापसी को तैयार है. कंपनी ने बताया कि गाड़ी इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है. काईनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. बता दें कि काईनेटिक समूह (Kinetic Group) की यह मोपेड एक जमाने में बेहद लोकप्रिय रही है.
जल्द आएगी नए अवतार में ई-लूना
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सब्सिडियरी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सॉल्यूशंस इलेक्ट्रिक वर्जन में लूना (E-Luna) को जल्द ही बाजार में उतारेगी. इसके लिए KEL ने चेसिस और अन्य इलेक्ट्रिक कंपोनेंट का शुरू भी कर दिया है.
मैनेजमेंट को कारोबार बढ़ने की उम्मीद
KEL के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस कारोबार के जरिए अगले दो से तीन साल में जब ई-लूना () की संख्या बढ़ेगी तो इसका सालाना कारोबार 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो जाएगा.
50 साल पहले था जलवा
TRENDING NOW
काईनेटिक इंजीनियरिंग ने ठीक 50 साल पहले लूना (moped Luna) को बाजार में उतारा था, तब इसकी कीमत 2,000 रुपए प्रति यूनिट रखी गई थी. कंपनी ने बताया कि लूना (moped Luna) जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो गई और इसकी प्रतिदिन बिक्री 2,000 पर पहुंच गई थी. तब अपनी श्रेणी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 95 फीसदी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ई-लूना के लिए तैयारियां शुरू
KEL ने बताया कि असेंबलीज पूरी तरह तैयार हो गया है. इसकी पेंटिंग अहमदनगर की फैक्ट्री की जानी बाकी है. प्लांट के अंदर एक्सक्लूसीव शॉप में कंपनी ने 30 से ज्यादा वेल्डिंग मशीनों की नई लाइन (E-Luna) भी तैयार कर दी गई. पेंट शॉप, प्रेस और फैब्रिकेशन की दुकानों को अपग्रेड करने के लिए 3 करोड़ रुपए के ज्यादा का निवेश किया है.
05:02 PM IST