Log9 Materials ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के साथ की पार्टनरशिप, एडवांस बैटरी टेक की देगी सुविधा
Log9 Materials Partners With ETO Motor:लॉग9 मैटेरियल्स कटिंग एज बैटरी के लिए जानी जाती है और इस कंपनी की बैटरी की लाइफ ज्यादा लंबी होती है. अब ये कंपनी नई साझेदारी के तहत ईटीओ मोटर्स के ई-थ्री-व्हीलर्स में 2-3 साल पुरानी बैटरियों को हटाकर दोबारा लगाएगी.
Log9 Materials Partners With ETO Motor: एडवांस बैटरी बनाने वाली कंपनी लॉग9 मैटेरियल्स इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ईटीओ मोटर्स के साथ साझेदारी की है. ईटीओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी बनाती है. लॉग9 मैटेरियल्स सस्टेनेबल और किफायती बैटरी सॉल्यूशन्स को प्रोवाइड करेगी. बता दें कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने में ये एक अहम कदम है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी के साथ महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि लॉग9 मैटेरियल्स कटिंग एज बैटरी के लिए जानी जाती है और इस कंपनी की बैटरी की लाइफ ज्यादा लंबी होती है. अब ये कंपनी नई साझेदारी के तहत ईटीओ मोटर्स के ई-थ्री-व्हीलर्स में 2-3 साल पुरानी बैटरियों को हटाकर दोबारा लगाएगी.
ये है कंपनी का प्लान
कंपनी ने सोमवार को बयान में बताया कि इसके तहत लॉग9 मैटेरियल्स ईटीओ मोटर्स के वाहन बेड़े को बैटरी समाधान प्रदान करेगी. बयान के अनुसार, लॉग9 मैटेरियल्स की अत्याधुनिक बैटरियों को ईटीओ मोटर्स के इलेक्ट्रिक तिपहिया (ई3डब्ल्यू) वाहनों में उनकी दो से तीन साल पुरानी बैटरियों की जगह लगाया जाएगा.
इसमें कहा गया कि इससे ईटीओ मोटर्स के इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की दूरी तय करने की क्षमता, दक्षता और समग्र प्रदर्शन महत्वपूर्ण रूप से बढ़ जाएगा. ईटीओ मोटर्स के वाहन सेवा खंड के प्रमुख सुरेंद्र नाथ ने बयान में कहा कि लॉग9 मैटेरियल्स की इन उन्नत बैटरियों के साथ हमने वाहनों के उत्सर्जन और प्रदूषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है.
बैटरी ए़ज़ ए सर्विस मॉडल होगा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि लॉग9 मैटेरियल्स, ईटीओ मोटर्स को बैटरी एज़ ए सर्विस मॉडल की सुविधा देगी. इस साझेदारी के तहत लॉग9 मैटेरियल्स बैटरी को मैनेज और मेन्टेन करेगी. इसके अलावा ऑप्टिमल परफॉर्मेंस और टाइमली रिप्लेसमेंट को सुनिश्चित करेगी.
ईटीओ मोटर्स का कहना है कि इस साझेदारी से ना सिर्फ पर्यावरण को सपोर्ट मिलेगा लेकिन जेंडर इक्वालिटी पर भी फोकस दिया जाएगा. इसके लिए महिला चालक के लिए नए-नए मौके खोले जाएंगे. बता दें कि ईटीओ मोटर्स दिल्ली मेट्रो रेल कॉरेपोरेशन में एक ऑल वुमन फ्लीट का संचालन करती है.
04:03 PM IST