Tesla Power USA इन पेट्रोल पंप पर बेचेगी बैटरी, दिल्ली-एनसीआर से होगी शुरुआत
Tesla Power With Indian Oil Corp: सरकारी पेट्रोल पंप पर बैटरी की बिक्री करेगी और उनकी सर्विस भी देगी. इस पार्टनरशिप के तहत टेस्ला पावर भारत में इंडियन ऑयल के 36000 पेट्रोल पंप पर बैटरी की बिक्री और सर्विस प्रोवाइड करेगी.
Tesla Power USA ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ किया करार
Tesla Power USA ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ किया करार
Tesla Power With Indian Oil Corp: टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power USA) ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ करार किया है. इस करार के तहत टेस्ला पावर सरकारी पेट्रोल पंप पर बैटरी की बिक्री करेगी और उनकी सर्विस भी देगी. इस पार्टनरशिप के तहत टेस्ला पावर भारत में इंडियन ऑयल के 36000 पेट्रोल पंप पर बैटरी की बिक्री और सर्विस प्रोवाइड करेगी. बता दें कि कंपनी ने एक बयान में इस करार की जानकारी दी है. बयान में बताया गया है कि ये इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ पहला नेशनल लेवल का टाईअप है, जो बैटरी डिस्ट्रीब्यूशन का काम करेगा.
चुनिंदा IOCL के पेट्रोल पंप पर मिलेंगी बैटरी
बयान में बताया गया है कि शुरुआत में टेस्ला पावर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ही बैटरी की उपलब्धता रखेगी. शुरुआत में ये दिल्ली-NCR क्षेत्र में किया जाएगा, जो कि बाद में अलग-अलग राज्यों में समय के साथ बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Fronx मिनी SUV सेगमेंट में मचाएगी धूम! Punch, Nexon, Venue से सीधी टक्कर; जानें पावर, प्राइस और परफॉर्मेंस
दिल्ली-NCR में पहले शुरू होगी सर्विस
TRENDING NOW
टेस्ला पावर यूएसए के मैनेजिंग डायरेक्टर कविंदर खुराना का का कहना है कि कंपनी के पास मौजूदा समय में भारत में 5000 डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट्स हैं और 2023 तक इसे डबल करने का लक्ष्य है. IOCL पेट्रोल पंप के जुड़ने से टेस्ला पावर यूएसए की डिस्ट्रीब्यूशन पहुंच 40000 के आंकड़ें को पार कर सकती है.
पेट्रोल पंप पर मिलेंगी ये बैटरी
टेस्ला पावर इन पेट्रोल पंप पर लीड एसिड और लीथियम बैटरी दोनों तरह की बैटरी की सुविधा देगी. बता दें कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले मालिकों को काफी राहत मिलेगी. सरकार के कार्बन एमिशन को कम करने के प्रयास में ये कदम बड़ा योगदान दे सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 AM IST