इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना होगा और भी आसान! ये कंपनी देशभर में इंस्टॉल कर रही है 2550 चार्जर
Okaya EV Install Charger: कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी बनाती हैं. इन्हीं में से एक है Okaya EV. ये कंपनी देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए 2500 से ज्यादा चार्जर लगाने जा रही है.
Okaya EV Install Charger: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल की क्षमता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का फोकस काफी साफ है. देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर ज्यादा से ज्यादा फोकस दिया जा रहा है. इसके लिए कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल्स का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च कर रही हैं. इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भी हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल को ऑपरेट करने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी बनाती हैं. इन्हीं में से एक है Okaya EV. ये कंपनी देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए 2500 से ज्यादा चार्जर लगाने जा रही है.
2550 EV चार्जर लगाएगी कंपनी
ओकाया ईवी चार्जर्स ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के साथ मिलकर देशभर में 2,550 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर स्थापित करने की योजना बनाई है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह इस योजना के तहत 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
ओकाया ईवी चार्जर्स के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक वाहन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक कदम के रूप में 20 से अधिक राज्यों में 362 ऐसे चार्जर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. कंपनी ने कहा है कि वह विविध प्रकार के चार्जर स्थापित करेगी. इनमें 3.3-किलोवाट और 7.4-किलोवाट चार्जर, 30-किलोवाट वॉल-माउंटेड सीसीएस (संयुक्त चार्जिंग सिस्टम) 2 डीसी फास्ट चार्जर के साथ ही 60-किलोवाट सीसीएस2 डीसी चार्जर शामिल हैं.
कंपनी करेगी 125 करोड़ रुपए का निवेश
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ओकाया ईवी चार्जर्स के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है. हमारे उन्नत चार्जिंग समाधान ईवी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सुविधाजनक और कुशल चार्जिंग विकल्पों के साथ सशक्त बनाएंगे. कंपनी ने कहा कि इस पहल के लिए कुल निवेश 125 करोड़ रुपये आंका गया है.
02:54 PM IST