Lexus ने लॉन्च की हाइब्रिड एसयूवी RX 450hL, जानें कीमत और फीचर्स
लेक्सस ने यहां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल RX 450hL लॉन्च किया है. इसकी शोरूम कीमत 99 लाख रुपये है. इसकी बुकिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी.
RX 450hL में 4 ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और ईवी दिए गए है. ईवी मोड पर एसयूवी इलेक्ट्रिक पावर पर कम स्पीड में चलती है.
RX 450hL में 4 ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और ईवी दिए गए है. ईवी मोड पर एसयूवी इलेक्ट्रिक पावर पर कम स्पीड में चलती है.
कार बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा (Toyota's luxury) की लग्जरी इकाई लेक्सस ने यहां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) आरएक्स 450एचएल (RX 450hL) पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 99 लाख रुपये है. इसकी बुकिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी.
यह चौथी पीढ़ी का मॉडल है. इसमें सीटों की अतिरिक्त तीसरी कतार है. इस मॉडल में भारत चरण-छह (BS-6) मानक के अनुकूल 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम से लैस यह इंजन 308 bhp का पावर और 335 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
RX 450hL में 4 ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और ईवी दिए गए है. ईवी मोड पर एसयूवी इलेक्ट्रिक पावर पर कम स्पीड में चलती है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
RX 450hL एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ नया टचस्क्रीन सिस्टम फिट किया गया है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15-स्पीकर के साथ सराउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स हैं.
09:02 PM IST