लग्जरी एसयूवी Lexus NX 350H हुई भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 64.90 लाख रुपये, यहां देखें लुक
2022 Lexus NX 350h SUV: कंपनी ने इस कार को तीन ट्रिम लेवल- Luxury, Exquisite और F-Sport में पेश किया है. टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 71.60 लाख रुपये है.
कार की बुकिंग भी ओपन है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.
कार की बुकिंग भी ओपन है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.
2022 Lexus NX 350h SUV: जापानी ब्रांड लेक्सस (Lexus) ने भारत में बुधवार को अपनी लग्जरी एसयूवी Lexus NX 350h का 2022 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया. इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 64.90 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार को तीन ट्रिम लेवल- Luxury, Exquisite और F-Sport में पेश किया है. टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 71.60 लाख रुपये है. इस कार की बुकिंग भी ओपन है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.
कार का इंजन
लग्जरी एसयूवी 2022 Lexus NX 350h में 2.5 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है. कार का इंजन 192HP तक का पावर जेनरेट कर सकता है. पेट्रोल और हाइब्रिड यूनिट मिलाकर यह 244HP पावर जेनरेट करता है. यह इंजन 6-step e-CVT ट्रांसमिशन से लैस है.
कार में फीचर्स हैं जबरदस्त
कार (Lexus NX 350h) में पैनॉरमिक सनरूफ, 64 एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम मार्क लेविंसन सराउंड साउंड सिस्टम है जिसमें 17 स्पीकर लगे हैं. कार में 14-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सॉफ्ट-टच डोर ओपनिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत खूबसूरत इंटीरियर है. कार में एक स्पिंडल ग्रिल अप फ्रंट के साथ-साथ एलईडी टेल लाइट है जो कार के लुक को शानदार बनाती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन कारों से होगा मुकाबला
नई 2022 Lexus NX 350h SUV का मुताबला भारत में पहले से मौजूद कारें जैसे New Audi Q5 Facelift, BMW X3, Mercedes GLC और Volvo XC60 से होगा.
12:19 PM IST