मार्केट में आई दमदार लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी Lexus RX, कीमत - ₹95.80 लाख, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Lexus RX Launched in India: कंपनी ने नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस कार को भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 95.80 लाख रुपए तय की है. बता दें कि कंपनी ने भारत में इस कार के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं.
Lexus India ने लॉन्च की Lexus RX 2023
Lexus India ने लॉन्च की Lexus RX 2023
Lexus RX Launched in India: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी दमदार हाइब्रिड एसयूवी (Hybrid Suv) कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस कार को भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 95.80 लाख रुपए तय की है. बता दें कि कंपनी ने भारत में इस कार के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वेरिएंट है- RX350h Luxury और दूसरे वेरिएंट का नाम है- RX500h F-Sport+. RX350h Luxury की कीमत 95.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है और RX500h F-Sport+ की कीमत 1.18 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि इस साल हुए ऑटो एक्स्पो में कंपनी ने Lexus RX से पर्दा उठाया था.
Lexus RX 2023: इंजन में मिले ऑप्शन
नई लेक्सस आरएक्स में 2 पावर इंजन का ऑप्शन दिया गया है. RX350h Luxury में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो 250hp और 242nM की पावर जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि ये कार 7.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
Lexus India Launches all-new Lexus RX in India at Rs. 95.8 lakhs; new Lexus RX comes with Connected features & services; Lexus Safety System+ 3.0 as a Standard for driver assistance; Available in 2 powertrains, RX350h Luxury & RX500h F-Sport+ is offered in 8 & 6 exterior colours pic.twitter.com/35wXKLJzLS
— Swati Khandelwal Jain (@SwatiKJain) April 19, 2023
बात करें दूसरे वेरिएंट RX500h F-Sport+ की तो इस कार में 2.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस वेरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन के साथ ये कार 371 bhp की पावर और 460 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये गाड़ी 6.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये भी पढ़ें: Tata Altroz CNG Launch Update: ₹21000 से करा सकते हैं बुकिंग, जल्द होगा कीमत का खुलासा
Lexus RX 2023: फीचर्स और डिजाइन
कंपनी ने इन गाड़ियों में 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है. फीचर्स की बात करें तो इन कार में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले दिया गया है. हालांकि एंड्रॉयड ऑटो वायर के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इन कार में पेनोरामिक सनरूफ दी है. कंपनी ने 3 इंटीरियर कलर के साथ कार को लॉन्च किया है. RX500h F-Sport+ में एक F-Sport परफॉर्मेंस एंबलेम और फ्रंट बंपर में पियानो ब्लैक शेड दिया गया हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 AM IST