Lectrix EV ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली इस कंपनी से मिलाया हाथ, एक साल में डिलिवरी करेगी हजारों यूनिट्स
Lectrix EV Partnership With Future Electra: Future Electra इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में विजिनरी कंपनी है और इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप टू-व्हीलर को खरीद भी सकते हैं. इस पार्टनरशिप के साथ देश में सस्टेनेबल और एक्सेसिबल फ्यूचर मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा.
Lectrix EV Partnership With Future Electra: देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने वाली कंपनी Lectrix EV ने फ्यूचर इलेक्ट्रा के साथ हाथ मिलाया है. Future Electra इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में विजिनरी कंपनी है और इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप टू-व्हीलर को खरीद भी सकते हैं. इस पार्टनरशिप के साथ देश में सस्टेनेबल और एक्सेसिबल फ्यूचर मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा और दोनों ही कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा. फ्यूचर इलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में रेवोल्यूशनरी कंपनी है, जो एक व्यक्ति से लेकर बिजनेस तक को कैटर करती है.
एक साल में 2500 यूनिट्स की डिलिवरी
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस पार्टनरशिप के तहत Lectrix EV, फ्यूचर इलेक्ट्रा को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डिलिवरी करेगी. एक साल के वक्त में कंपनी फ्यूचर इलेक्ट्रा को 2500 यूनिट्स को डिलिवर करेगी.
ये 2500 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बढ़ाने के मिशन को पूरा करने में ज्यादा मदद करेंगे. इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का फायदा एक व्यक्ति से लेकर बिजनेस तक उठा सकते हैं. बता दें कि फ्यूचर इलेक्ट्रा का मिशन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन्स और लोगों को सशक्त करना है.
100% मेड इन इंडिया हैं ये स्कूटर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पार्टनरशिप का सबसे बड़ा फीचर ये है कि लैक्ट्रिक्स की ओर से डिलिवर किए जा रहे हैं वो पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं. कंपनी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 फीसदी मेड इन इंडिया हैं. इससे घरेलू ईवी इंडस्ट्री को काफी फायदा मिलेगा.
Lectrix EV के ईवी बिजनेस के प्रेसिडेंट प्रीतेश तलवार का कहना है कि इस पार्टनरशिप से लोगों को सस्टेनेबल और एक्सेसिबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा फ्यूचर इलेक्ट्रा के फाउंडर आकाश दीप ने कहा कि लैक्ट्रिक्स के साथ हमारा करार अर्बन मोबिलिटी में क्रांति को दिखाता है. इससे कार्बन उत्सर्जन को घटाने में भी मदद मिलेगी.
02:14 PM IST