Kia Sonet Facelift से कल उठेगा पर्दा, ADAS समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स, इन कार से होगा मुकाबला
Kia Sonet Facelift To Be Launched in India: Kia Sonet Facelift का आधिकारिक तौर पर ग्लोबल स्तर पर लॉन्च 14 दिसंबर 2023 को है. इस नई कार को लेकर कंपनी की ओर से 2 टीज़र जारी किए गए हैं, जिसमें कार के कई फीचर्स की जानकारी मिलती है.
कल लॉन्च होगी Kia Sonet Facelift
कल लॉन्च होगी Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift To Be Launched in India: दक्षिण कोरिया की दमदार कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors अपनी दमदार एसयूवी Kia Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. Kia Sonet Facelift का आधिकारिक तौर पर ग्लोबल स्तर पर लॉन्च 14 दिसंबर 2023 को है. इस नई कार को लेकर कंपनी की ओर से 2 टीज़र जारी किए गए हैं, जिसमें कार के कई फीचर्स की जानकारी मिलती है. कंपनी ने सितंबर 2020 में पहली बार इस कार को लॉन्च किया था और अब लगभग 4 साल बाद कंपनी इस कार की फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट में कस्टमर्स को क्या नया मिलने वाला है?
Kia Sonet Facelift 2023 में होंगे ये बदलाव
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Kia Sonet में LED DRLs मिल सकते हैं. साथ में LED Headlights भी मिल सकते हैं. साथ में नई सोनेट में फॉग लैम्प भी मिलेगा, जो ग्रिल के नीचे प्लेस होगा. इसके अलावा कार के बैक साइड की बात करें तो यहां सिक्वेंशियल LED टेल लाइट्स मिल सकती हैं.
Fasten your seatbelts and get set for The Wild. Reborn.
— Kia India (@KiaInd) December 6, 2023
New Sonet world premiere – December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.
#Kia #KiaIndia #KiaSonet #TheWildReborn #NewSonet #Sonet #WildByDesign #TheNextFromKia #MovementThatInspires
नए टीजर में जानकारी मिलती है कि नई सोनेट में रिवाइज्ड ग्रिल मिल सकती है और Fang Shaped LED DRLs मिल सकती है. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो कार में नया और अपडेटेड फर्नीचर और सीटिंग अरेन्जमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कार में क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी मिल सकता है.
Kia Sonet Facelift में सेफ्टी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सेफ्टी की बात करें तो इस नई कार में ADAS फीचर मिल सकता है. कंपनी की ओर से जारी दूसरे टीज़र में जानकारी मिलती है कि नई सोनेट में डिजिटल इन्ट्रूमेंट कलस्टर मिल सकता है. टीज़र में पता चलता है कि नई कार में ADAS फीचर से लैस हो सकती है. वहीं कार में 10.25 इंच का डिस्प्ले, सनरूफ, 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं.
हालांकि ये किआ सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन है, इसलिए कार के पावरट्रेन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल सकता लेकिन डीजल-MT कॉम्बो पावरट्रेन की वापसी हो सकती है. इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
नई Kia Sonet का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon Facelift, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 और Hyundai Venue से होगा.
11:46 PM IST