Kia की बेस्ट सेलिंग कार Seltos के Facelift वेरिएंट की बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले जानें संभावित फीचर्स
Kia Seltos Facelift Booking Starts: Kia Seltos Facelift की बुकिंग को शुरू कर दिया है. ये बुकिंग हाल ही में शुरू हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि 4 जुलाई को कंपनी अपनी Kia Seltos Facelift पर से पर्दा उठाएगी.
Kia Seltos Facelift की बुकिंग शुरू
Kia Seltos Facelift की बुकिंग शुरू
Kia Seltos Facelift Booking Starts: कोरिया की दिग्गज कार मेकिंग कंपनी Kia ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Seltos के Facelift वेरिएंट को जल्द लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी इस दमदार SUV, Kia Seltos Facelift की बुकिंग को शुरू कर दिया है. ये बुकिंग हाल ही में शुरू हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि 4 जुलाई को कंपनी अपनी Kia Seltos Facelift पर से पर्दा उठाएगी. बता दें कि इस कार को एक साल पहले कोरिया में लॉन्च किया जा चुका है और अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस कार के फीचर्स और ट्रांसमिशन से पर्दा नहीं उठाया है.
Kia Seltos Facelift की बुकिंग शुरू
कंपनी ने इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. लॉन्च से पहले इस कार की बुकिंग खोल दी गई है और 4 जुलाई को इस कार को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इस नई और अपडेटेडे वेरिएंट के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 4 जुलाई को अनवील होने के दौरान इस कंपनी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में पता चलेगा. हालांकि कुछ संभावित फीचर्स की डीटेल सामने आई है, आइए जानते हैं कि Kia Seltos Facelift में क्या अपडेटेड फीचर्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Truck Drivers के लिए बड़ी खबर! जल्द केबिन में AC होगा अनिवार्य, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
Kia Seltos Facelift में संभावित फीचर्स
TRENDING NOW
ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार के फ्रंट में ग्रिल में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा फ्रंट में लाइट्स को भी रीडिजाइन किया जा सकता है. इसके अलावा कार के रियर पार्ट में हल्का सा बदलाव देखने को मिल सकता है. कार के बंपर और इंटीरियर में कुछ अपडेटेड फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि इस कार में ADAS फीचर और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (ADS) को शामिल किया जा सकता है.
Kia Seltos कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार
बता दें कि Seltos कंपनी की पहली कार है, जिसके जरिए कंपनी ने भारतीय कार बाजार में एंट्री ली. कंपनी ने अभी तक इस कार की 5 लाख यूनिट्स बेच डाली हैं. बता दें कि ये कार 2019 में लॉन्च हुई थी. Kia Seltos Facelift इस कार का पहला बड़ा अपडेट हो सकता है. ये कार की कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. भारत में कंपनी की सेल्स में Kia Seltos की हिस्सेदारी 55 फीसदी तक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:37 AM IST