OLA, Ather को मिलेगी कड़ी टक्कर! टू-व्हीलर बनाने वाली इस कंपनी ने अबतक बेच डाले एक लाख स्कूटर
Joy e-Bike Sales Milestone: 2018 में डब्ल्यूडब्ल्यू सोल्युशन्स (वार्डविज़र्ड सोल्युशन्स) के रूप में स्थापित कंपनी को 2019 में डब्ल्यूआईएमएल का नया नाम दिया गया, कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइसायकल्स में पहली प्रोडक्ट कैटेगरी के लॉन्च के साथ अपनी मोबिलिटी यात्रा शुरू की.
Joy e-Bike Sales Milestone: भारत में ‘Joy e-bike’ ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने आज भारत में 100,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने वड़ोदरा स्थित अपने आधुनिक मैनुफैक्चरिंग प्लांट से 100,000वीं युनिट मीहोस को रोल आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. जॉय ई-बाईक ने इलेक्ट्रिक बाइसायकल्स में अपनी पहली प्रोडक्ट कैटेगरी के साथ मोबिलिटी यात्रा की शुरूआत की, जिसके बाद ने 2018 में अपने पहले लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बटरफ्लाई को लॉन्च किया.
कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही एक्सक्लूसिव ऑफर्स
बीएसई पर सूचीबद्ध भारत की पहली ईवी कंपनी के रूप में डब्ल्यूआईएमएल के पास 750 से अधिक टचपॉइन्ट्स, 120 से अधिक एक्सक्लुज़िव शोरूम डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क के साथ 10 मॉडल्स का मजबूत पोर्टफोलियो है, जिसमें हाई स्पीड एवं लो स्पीड वेरिएन्ट्स शामिल हैं.
कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लुज़िव ऑफर्स की सीरीज़, स्पेशल बेनेफिट्स और फ्री इंश्योरेन्स के ऑफर लेकर आई है. ये ऑफर्स 31 मार्च 2024 तक देश भर में सभी ऑथोराइ़ड जॉय ई-बाई डीलरशिप्स पर वैद्य होंगे.
ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस करना जरूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस उपलब्धि पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि एक लाख युनिट्स की बिक्री की यह उपलब्धि हमारी विधि प्रोडक्ट रेंज की गुणवत्ता, स्थायी भविष्य के प्रति हमारे समर्पण तथा उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. हम निरंतर इनोवेट कर रहे हैं और अपने ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के माध्यम से समुदायों को सशक्त बना रहे हैं.
ग्राहकों को मिलेंगे ये ऑफर्स
वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने हाल ही में समाप्त हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2024 के दौरान इनोवेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया. एक्स्पो में कंपनी ने अपने पहले हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया की अवधारणा का अनावरण किया, साथ ही अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी पेश किया, जिसमें हाई एवं लो-स्पीड मॉडल्स तथा ब्राण्ड ‘जॉ ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन शामिल हैं.
कंपनी ने अपने ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी जारी किए हैं. इन ऑफर्स में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स Mihos, Wolf+ and Gen Next Nanu+ पर रु 30,000 तक के डिस्काउन्ट और फ्री इंश्योरेन्स की घोषणा भी की है.
05:14 PM IST