Jaguar, Range Rover जैसी गाड़ियों की बढ़ रही डिमांड, FY24 में 4.3 लाख से ज्यादा बिके यूनिट्स
JLR Sales in India: कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जेएलआर ने वित्त वर्ष में 4,31, 733 यूनिट्स को बेचा है. इसमें Jaguar, Range Rover, Defender और Discovery जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
JLR Sales in India: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली प्रीमियम कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेएलआर यानी जेगुआर लैंड रोवर (JLR) ने बिक्री के आंकड़ें शेयर किए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल रिटेल बिक्री में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 22 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है और कंपनी ने 4.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जेएलआर ने वित्त वर्ष में 4,31, 733 यूनिट्स को बेचा है. इसमें Jaguar, Range Rover, Defender और Discovery जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
थोक बिक्री में उछाल
बीते वित्त वर्ष के दौरान, कंपनी की थोक बिक्री में 25 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. कंपनी की थोक बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 4,01,303 यूनिट्स रही. टाटा मोटर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रोडक्शन में सुधार और ग्लोबल डिमांड के चलते कंपनी की बिक्री में तेजी देखने को मिली है.
Q4 में क्या थे बिक्री के आंकड़ें
जेएलआर की थोक बिक्री चौथी तिमाही में 1,10,190 यूनिट्स रही. बीते साल के मुकाबले इस साल चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. इसके अलावा जनवरी-मार्च में रिटेल सेल्स 1,14,038 यूनिट्स रही, जो FY23 के मुकाबले 11 फीसदी बढ़त है.
ग्लोबल बाजार में कैसी रही सेल्स
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
बीते साल से तुलना करें तो चौथी तिमाही में कंपनी की रिटेल सेल्स यूनाइटेड किंगडम में सबसे ज्यादा 32 फीसदी रही, नॉर्थ अमेरिका में 21 फीसदी और ओवरसीज़ रीजन में 16 फीसदी रही. इसके अलावा चीन में रिटेल बिक्री 9 फीसदी गिरी और यूरोप में भी 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
09:43 AM IST