Tata Group के दिग्गज शेयर में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में 60% उछला; नोट करें अगला टारगेट
Tata Group Stock: JLR के बिजनेस अपडेट के बाद शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस साल अबतक शेयर 25 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक में सोमवार (8 जुलाई) को सपाट बाजार में भी तेजी देखने को मिली. JLR के (1QFY25) के बिजनेस अपडेट के बाद शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस साल अबतक शेयर 25 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
₹1171 का नया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट 1171 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने 1115 के टारगेट के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. सोमवार (8 जुलाई) को शेयर 0.87 फीसदी उछलकर 1002.35 पर बंद हुआ.
क्या है ब्रोकरेज कमेंट्री
ब्रोकरेज का कहना है, पहली तितमाही में JLR का प्रोडक्ट मिक्स पॉजिटिव है. अच्छे मार्जिन्स नजर आ रहे हैं. JLR का 1QFY25 में होलसेल्स (ex-China JV) 97.8 हजार रही. सालाना आधार पर यह 5 फीसदी ज्यादा है. कुल मिलाकर बिक्री 111K रही. सालाना आधार पर 9 फीसदी उछला है. यह एक पॉजिटिव सरप्राइज है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
टाटा मोटर्स का शेयर बीते वित्त वर्ष में निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा. बीते एक साल में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2 साल में 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. इस साल अबतक शेयर में 26 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,065.60 और लो 592.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.33 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:20 PM IST