भारत में लॉन्च हुई ये दमदार अमेरिकी बाइक, 2 लाख रुपये देकर करवा सकते हैं बुकिंग
अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने मंगलवार को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका की कीमतों की घोषणा कर इनकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.
इस अमेरिकी कंपनी ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, 2 लाख रुपये देकर करवा सकते हैं बुकिंग (फोटो: drivespark.com)
इस अमेरिकी कंपनी ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, 2 लाख रुपये देकर करवा सकते हैं बुकिंग (फोटो: drivespark.com)
अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने मंगलवार को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका की कीमतों की घोषणा कर इनकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. 'फ्लैट ट्रैकर फॉर द स्ट्रीट्स' की थीम के साथ FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका की (एक्स-शोरूम) कीमत क्रमश: 14.99 लाख और 15.49 लाख रुपये हैं. अगर आप इंडियन की यह दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो देशभर में किसी भी इंडियन मोटरसाइकिल डीलरशिप पर दो लाख रुपये देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं.
'FTR 750' रेस बाइक से प्रेरित नई एफटीआर सीरीज को भरोसेमंद परफॉरमेंस के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है. बिल्कुल नई इंडियन FTR सीरीज़ में 1,203cc का लिक्विड-कूल्ड, वी-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 120 बीएचपी पावर और 112.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है, इसके साथ ही बाइक में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस बाइक को काफी प्रीमियम बनाते हैं.
The much-awaited FTR 1200S is here! Loaded with a 4.3” LCD touch screen, 3 ride modes, lean-angle sensitive traction and stability control, it is as much fun to look at as it is to ride. Book yours today! #indianmotorcycleindia #FTR1200 pic.twitter.com/XwbOslz83l
— Indian Motorcycle IN (@IndianMotorIND) December 11, 2018
TRENDING NOW
'एफटीआर 1200 एस' और 'एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका' की खासियत है कि ये बॉश स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ सिक्स-एक्सिस इंटीरियल सेंसर के साथ आते हैं। इनमें कई राइडिंग मोड्स दिए हैं जो 4.3-इंच के कलर टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट कंसोल से कंट्रोल किए जाते हैं. यह बाइक उन राइडर्स के लिए है जो सड़क पर नियंत्रण रखते हुए बाइक चलाते हैं. 'FTR 1200 S' और 'FTR 1200 S रेस रेप्लिका' की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी डिलिवरी अप्रैल 2019 से शुरू होगी.
07:21 PM IST