Hyundai तमिलनाडु में करेगी ₹20,000 करोड़ का निवेश, EV सेगमेंट में मजबूत करेगी पोजिशन
Hyundai Motor India इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने और व्हीकल्स प्लेटफॉर्म्स के आधुनिकीकरण के लिए तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश अगले 10 साल में अलग-अलग फेज में किया जाएगा.
(Representational)
(Representational)
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने और व्हीकल्स प्लेटफॉर्म्स के आधुनिकीकरण के लिए तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश अगले 10 साल में अलग-अलग फेज में किया जाएगा.कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी एंड सीईओ (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में कहा, “हुंडई मिलनाडु में सबसे बड़े निवेशकों में से एक रही है और लगातार निवेश करती रही है. यह स्ट्रैटजिक साझेदारी राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुंडई के कमिटमेंट को दिखाता है.” उन्होंने कहा, “लॉन्ग टर्म योजना के रूप में कंपनी ने भारत में हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक बेस के रूप में तमिलनाडु को विकसित करने और स्थापित करने की योजना को अंतिम रूप दिया है.”
बैटरी बनाने की यूनिट लगाएगी कंपनी
कंपनी ने कहा कि वह एक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी, जिसकी क्षमता 1,78,000 बैटरी सालाना की होगी. कंपनी इसके अलावा अलगे पांच वर्षों में प्रमुख राजमार्गों पर मुख्य स्थानों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी. हुंडई की योजना सालाना प्रोडक्शन बढ़ाकर 8.5 लाख यूनिट तक करने की है. कंपनी ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने कारखाने से नए इलेक्ट्रिक और इंटरनल कंबस्टन इंजन व्हीकल को पेश किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
04:20 PM IST